छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संभाग स्तरीय बूथ प्रबंधन कमेटी ने ली दुर्ग संभाग के जिला,नगर और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठकप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी अध्यक्षों से लिया फीड बैक,और दिये चुनाव की तैयारियों का मंत्र

दुर्ग। राजीव भवन दुर्ग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी  विजय जांगीड़ के विशेष उपस्थिति में दुर्ग संभाग स्तरीय बूथ प्रबंधन कमेटी गठन की समीक्षा हेतु आवश्यक बैठक रखी गयी। जिसमें दुर्ग संभाग के 08 जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे। इस बैठक में विशेष रुप से दुर्ग के संगठन प्रभारी खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, विधायक अरुण वोरा,श्री इन्द्रेश मण्डावी, गुरुदयाल बंजारे, श्रीमती ममता चन्द्राकर, भुवनेश्वर बघेल, श्रीमती छन्नी साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजेन्द्र साहू, अरुण सिसोदिया, शाहिद खान,  जितेन्द्र साहू विशेष रुप से उपस्थित थे।

सर्व प्रथम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रत्येक जिले के ब्लॉक अध्यक्षों से एक-एक करके जोन कमेटी, सेक्टर कमेटी, मण्डल कमेटी एवं बूथ कमेटी बनाये जाने की समीक्षा की एवं जिन ब्लाको में बूथ कमेटी नहीं बनी है उन्हें 07 दिवस के अंदर उपरोक्त सभी कमेटियों को बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया एवं ब्लॉक व जिला कांग्रेस की प्रतिमाह मासिक बैठक की समीक्षा की।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाये एवं पूरे तत्परता से छत्तीसगढ की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा किये जा रहे जन हितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें एवं योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाये एवं केन्द्र सरकार की नाकामियों को भी जिसमें मंहगाई, किसानों के साथ अन्याय एवं बेरोजगारी आदि को भी आमजनता को बताये कि भाजपा की कथनी एवं करनी में कितना फर्क है।

कार्यक्रम का संचालन दुर्ग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं महापौर निर्मल कोसरे एवं आभार जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, अल्ताफ अहमद, पदम कोठारी, श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर,  नीलकण्ठ चंद्रवंशी, लालचंद चंद्रवंशी, लोकेश वर्मा, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली, महेन्द्र वर्मा, राजेश ठाकुर, नंदकुमार कश्यप, नंदकुमार सेन, दुर्ग संभाग के लगभग सभी ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button