छत्तीसगढ़

पूरे राज्य में सर्वाधिक फ्री-होल्ड के प्रकरणों को निराकृत करने वाला जिला बना रायपुर। शासन को लगभग 52 करोड़ 39 लाख रूपये की हुई राजस्व आय।

पूरे राज्य में सर्वाधिक फ्री-होल्ड के प्रकरणों को निराकृत करने वाला जिला बना रायपुर। शासन को लगभग 52 करोड़ 39 लाख रूपये की हुई राजस्व आय।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
रायपुर- छत्तीशगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रियान्वयन में रायपुर कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के मार्गदर्शन एवं प्रकरणों के त्वरित निराकरण के फलस्वरूप रायपुर जिला पुरे प्रदेश में सर्वाधिक फ्री-होल्ड के प्रकरणों के निराकरण करने वाला जिला बन गया है।
रायपुर जिले के नजूल शाखा के प्रभारी अधिकारी श्रीमती शिम्मी नाहिद से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन एवं स्थाई पट्टेदारों को भूमिस्वामी हक प्रदान किये जाने के शासन की महत्वाकांक्षी योजना में रायपुर जिला का पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। इससे राज्य शासन को करोड़ो रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई है।

शासन की योजनानुसार फ्री-होल्ड के रूप में शासकीय पट्टेदारों को भूमिस्वामी हक प्रदान करते हुए कुल 1863 प्रकरणों का निराकरण किया गया।इन प्रकरणों पर प्रचलित गाईड लाईन दर की 2 प्रतिशत की दर से फ्री-होल्ड राशि के रूप में शासन को 38करोड़ 31लाख 33 हज़ार 242 रूपये शासन को प्राप्त हुआ।इसी तरह नजूल भू-भाटक एवं अन्य उपकर के रूप में 5 करोड़ 92 लाख 33 हज़ार 5 रूपये की राशि शासन को प्राप्त हुई तथा अतिक्रमण व्यवस्थापन के प्रकरणों के रूप में कुल 45 प्रकरणों को निराकृत करते हुये कलेक्टर गाईड लाईन दर का 152 प्रतिशत राशि के रूप में कुल 8 करोड़ 15 लाख 38 हज़ार 849 रूपये शासन को प्राप्त हुआ है। इस प्रकार रायपुर जिले में सर्वाधिक प्ररकण निराकृत कर 52 करोड़ 39 लाख 5 हज़ार 96 रूपये शासन के खजाने में जमा कराने वाला रायपुर जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button