Uncategorized

नहीं बाटेंगे चप्पल व नमक, विकास के लिए बनाएंगे योजना – सीएम

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार ने विकास के लिए योजना बनाने के बजाए लोगों को मुफ्त चीजें बांटने का काम किया। नई सरकार मुफ्त में चप्पल-नून (नमक) नहीं बांटेगी बल्कि विकास के लिए योजनाएं बनाएगी। इससे लोगों की तरक्की होगी। किसानों के हाथ में पैसा आएगा तो व्यापार भी चमकेगा और छत्तीसगढ़ का बाजार भी समृद्ध होगा। प्रदेशवासियों का जीवन स्तर भी सुधरेगा।

बघेल गुरुवार को स्थानीय पंडित रविशंकर स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा, जहां किसानों का कर्जा माफ करने के साथ ही 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट भी यही थी और उस रिपोर्ट के आधार पर धान का समर्थन मूल्य तय किया गया है। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए राज्य की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि सभी ने पांच साल मिलकर सड़क की लड़ाई है। रमन सरकार ने जनता के किए वायदे को पूरा नहीं किया, इस कारण सरकार के प्रति जनता में आक्रोश था।

Related Articles

Back to top button