छत्तीसगढ़

कृषकों एवं ग्रामिणों से भेंट कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिए तिवारी

वरिष्ठ किसान नेता योगेश तिवारी बेमेतरा विधान सभा के बोरसी,पिरदा,भिंभौरी,खुड़मुड़ी, अकोली ढाबा, सिलघट, नेवनारा,टठिया,तरकोरी ,खुडमुडा बलोदी, बारगांव, मुडपार खमरिया, किरीतपुर,गांव का दौरा कर कृषकों एवं ग्रामिणों से भेंट कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिए तिवारी ने कहा अघिक वर्षा के कारण हर गाँव में भारी तबाही हुईं लोगों के मकान गिर गये है ।लोगों को सामुदायिक भवन और पंचायत भवनों में लोगों को ठहराया गया ।आज गरीब भाईयों को प्रधानमंत्री अवास योजना का भी लाभ नहीं मिल रहां ।जिनके पास रहने को मकान नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री अवास उपलब्ध कराये ।बहुत सारे किसान भाइयों के अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र के कृषकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा

है कृषकों के सोयाबीन,अरहर,धान के फसल को नुकसान हुआ है अनेकों ग्रामीणों के मकान अतिवृष्टि के कारण गिर गया है उनके पास आवास की समस्या उत्पन्न हो गया है अनेक ग्रामों में मवेशियों की मरनें की खबर मिली है योगेश तिवारी नें कहाँ कि कल कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर प्र्रदेश सरकार से मांग करगें ।योगेश तिवारी ने कहा है की शिघ्र ही सर्वे कराकर कृषकों एवं ग्रामिणो को हुए नुकसान की भरपाई करनें की दिशा में प्रयास करें आज के दौरे में लखन चक्रधारी,राजेन्द्र साहू,मनोज बंजारे, हरिश बंछोर, राजू परगनिहा, देवेन्द्र जैन , कुलेश्वर भारती योगेश तिवारी के साथ थे।

Related Articles

Back to top button