साहू समाज आज पहुंचे सहयोग देनेआज लोहारीडीह

साहू समाज आज पहुंचे सहयोग देनेआज लोहारीडीहकुंडा कवर्धा, जिला साहू संघ कबीरधाम के सभी जिला पदाधिकारी ने तीनों दुखद परिवार के साथ मुलाकात कर आर्थिक सहयोग में चावल, दाल,सब्जी,राशि के साथ घरेलू सामान भी और गांव में भी सभी घरों में जाकर समान वितरण किया और पीड़ित परिवारों के साथ दुख व्यक्त किया साथ में शांति का माहोल बनाए रखने का उपदेश दिया जिला साहू संघ आपके साथ है कुछ भी आपके परेशानी है तो समाज को तुरंत अवगत कराए इसी के साथ जिला साहू समाज के द्वारा सभी ग्राम वासी को लगातार 11 दिन से भोजन भंडारा का व्यवस्था किया गया है आगे 19 अक्तूबर तक चलता रहेगा इसी के साथ आज समाज के पदाधिकारी ने भोजन भंडारा में भोजन किया जिसमे जिला अध्यक्ष पतिराम साहू जी,संरक्षक घुरवा राम,रमेश, उपाध्यक्ष परस साहू,जिला महामंत्री धर्मराज साहू/अशोक साहू, तहसील अध्यक्ष कवर्धा धर्मराज साहू,प्रदेश संगठन मंत्री नरेश साहू,नगर कवर्धा अध्यक्ष राधे साहू,ईश्वरी साहू,जागेश्वर साहू,तहसील महामंत्री पंडरिया सुदर्शन साहू,महामंत्री कवर्धा लालचंद साहू,नगर पंचायत बोडला अध्यक्ष सावित्री साहू,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजकुमारी साहू,राजनीतिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उत्तरा साहू,उपाध्यक्ष सावित्री साहू,महामंत्री पदमनी साहू,खिलेश्वरी साहू,संतोषी,अंजनी,नंदनी,मंजू साहू,रामखेलवान साहू ,माधुरी ,रामदुलारी,दिनेश साहू,श्रवण साहु,लालाराम साहू,गीताराम,सुधा,रामावतार,जलेश्वर,साहू रमेश साहू के साथ जिला साहू संघ 500 की संख्या में पहुंचकर पीड़ित परिवार के साथ दुख व्यक्त किया