छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम- निजी एक्सरे और रेडियोलॉजी सेन्टरों से अनुबंध के लिए आवेदन आमंत्रित।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम- निजी एक्सरे और रेडियोलॉजी सेन्टरों से अनुबंध के लिए आवेदन आमंत्रित।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत निजी क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा क्षय रोगियों के निशुल्क टेस्ट हेतु जिले में संचालित निजी एक्स-रे, रेडियोलॉजी सेन्टरों से अनुबन्ध किया जाना है। मरीजों की जांच उपरान्त सेन्टरों का भुगतान जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के इच्छुक निजी एक्स-रे एवं रेडियोलॉजी सेन्टर संचालकों से 25 अप्रैल 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में जमा कर सकते हैं और विस्तृत जानकारी भी प्राप्त किये जा सकते है।