दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नागपुर-दुर्ग सेक्शन में चार घण्टे का पावर ब्लॉक लिया जा रहा है, इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नागपुर-दुर्ग सेक्शन में चार घण्टे का पावर ब्लॉक लिया जा रहा है, इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नागपुर-दुर्ग सेक्शन में चार घण्टे का पावर ब्लॉक लिया जा रहा है । यह ब्लॉक दिनांक 18 एवं 21 अप्रैल, 2023 को किया जा रहा है । यह कार्य के लिए 04 घंटे का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 18 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एवं 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
02. दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस डोगरगढ़ एवं गोंदिया के बीच 40 मिनिट नियत्रित की जाएगी ।