सीपत स्टेशन में भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230414-WA0034-780x470.jpg)
सीपत स्टेशन में भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – सीपत स्टेशन में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई| इसके बाद सभी ने वृक्षारोपण किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण ) श्री स्नेहशीष बनर्जी तथा उपस्थित महाप्रबंधकगण, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया| मुख्य अतिथि ने सभी को संविधान की प्रस्तावना का पठन कराया तथा बेहतर कार्य करने के लिए संविदा श्रमिकों को पुरस्कृत किया| इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोतरी कार्यक्रम में सभी ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया| अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने भारत के संविधान के निर्माण में डॉ भीम राव अंबेडकर जी की भूमिका के बारे में बताया |