छत्तीसगढ़

16 अप्रैल रविवार को होगा श्री सियाराम दरबार ( राममंदिर) का भूमिपूजन

16 अप्रैल रविवार को होगा श्री सियाराम दरबार ( राममंदिर) का भूमिपूजन

भूमिपूजन से पहले हुई मंदिर निर्माण की लागत बढ़कर 54 करोड़,

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/ नवागढ़/संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की घोषणा अनुसार धर्मनगरी नवागढ़ में मिनी अयोध्या धाम की तरह ही भव्य श्री सियाराम दरबार (राममंदिर) का निर्माण के पहले भूमिपूजन का कार्यक्रम बहुत ही वृहद रूप से 16 अप्रैल रविवार को मूरता मार्ग पर स्थित शक्ति मंदिर के पास संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की मेजबानी में तैयारी युद्ध स्तर पर अपने अंतिम चरण में पहुंचने की ओर है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए संसदीय सचिव बंजारे ने सर्वप्रथम सिद्ध श्रीसमी गणेश जी के साथ ही नगर के सभी प्रमुख देवी देवताओं को निमंत्रण भेंट कर विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति के लिए निमंत्रण देने का कार्य कार्यकत्ताओं के माध्यम से प्रारंभ कराया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए 8 एकड़ से भी अधिक जगह में हवन कुंड के साथ ही क्षेत्र के लाखो श्रद्धालुओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था की जा रहा है।
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने 2021 के नवरात्र उत्सव के समय दशहरा के दिन बस स्टैंड स्थित रामलीला मंच से हजारों लोगो की उपस्थिति में नवागढ़ मुख्यालय को मिनी अयोध्या धाम बनाने की घोषणा करते हुए करीब 25 करोड़ की लागत से श्री सियाराम दरबार (राममंदिर) निर्माण कराने का निर्णय लिया था,साथ ही भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए मंदिर के नीव में अयोध्या धाम का पवित्र मिट्टी और पवित्र सरयू नदी के जल को मंदिर निर्माण स्थल में डालने की बात कही थी जिसके बाद फरवरी 2023 में 200 से भी अधिक लोगो के जत्थे के द्वारा पवित्र जल और मिट्टी को ला कर श्री सिद्ध समी गणेश मंदिर में सुरक्षित रखा गया है,16 अप्रैल भूमिपूजन के दिन कलश यात्रा निकाल कर भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए संसदीय सचिव क्षेत्रीय विधायक एवं प्रमुख मेजबान गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा की भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए नगर के देवी देवताओं को निमंत्रण के साथ ही क्षेत्र के सभी लोगो को भी न्यौता दिया जा रहा है,इस ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम के लिए लोगो में एक अलग ही जोश और उमंग नजर आ रहा है,कार्यक्रम का न्यौता सभी धर्म,जाति के लोगो के साथ ही विपक्ष के भी सभी साथियों को ससम्मान आमंत्रण पत्र देकर उन्हें भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने का आग्रह किया जा रहा है,

Related Articles

Back to top button