Uncategorized

कल्लूरी ने गुरुवार को ईओडब्लू-एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का चार्ज संभाला

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- आईजी एसआरपी कल्लूरी ने गुरुवार को ईओडब्लू-एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का चार्ज संभाला। इसके कुछ ही मिनट बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने ईओडब्लू के टीआई संजय देवस्थले को सस्पेंड कर दिया। देवस्थले नान घोटाले की जांच करने वाली टीम में थे। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कुछ दिन पहले ही उन्होंने नान घोटाले का पूरक चालान पेश किया था। देवस्थले के निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है।पुलिस और प्रशासनिक अमले में इसे नान घोटाले की सुनवाई से जाेड़कर देखा जा रहा है। पता चला है कि इसी हफ्ते कोर्ट में नान घोटाले की सुनवाई के दौरान कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। मामले का विवेचना अधिकारी होने के नाते उन्होंने जवाब तैयार किया और कोर्ट में पेश कर दिया। चर्चा है कि उन्होंने कोर्ट में जवाब देने के पहले ईओडब्लू-एसीबी के अफसरों को तो सूचना दी पर डीजीपी को इस बारे में नहीं बताया। जवाब जब कोर्ट में पेश हुआ तब डीजीपी को पता चला। उन्होंने गुरुवार सुबह ही देवस्थले को तलब कर लिया, संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबन आदेश जारी हुए।

कल्लूरी को मिल सकती है नान एसआईटी की कमान

आईजी कल्लूरी की नई पोस्टिंग नान घोटाले की जांच से जोड़कर देखी जा रही है। कल्लूरी जब बस्तर में थे, तब एक गुट उनके खिलाफ सक्रिय था। पीएचक्यू अटैचमेंट पर चर्चा थी कि विरोधी उन्हें साइड लाइन कर रहे हैं। अब सरकार बदलने वे फिर मुख्यधारा में लौट आए हैं।

कोर्ट में सबूत पेश नहीं

कोर्ट ने नान की डायरी में लिखी जानकारी के बारे में पूछा था कि जब ये बातें इसमें लिखी हैं, तो कोर्ट में इस बारे में सबूत पेश क्यों नहीं किया गया। इसी का प्रतिवेदन बनाकर पेश किया गया। प्रतिवेदन में बताया गया कि डायरी में लिखी जिन बातों के संबंध में जानकारी मांगी गई है, उस संबंध में किसी भी तरह का साक्ष्य नहीं मिला। इसी वजह से उसके संबंध में कोई जानकारी पेश नहीं की गई।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button