छत्तीसगढ़

सीईओ ने ली समय सीमा की बैठक 

सीईओ ने ली समय सीमा की बैठक
नारायणपुर, 11 अपै्रल 2023 – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश कुमार ध्रुव ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में समय सीमा की बैठक लेकर समय सीमा के प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में सीईओ ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की प्रगति, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर की उपलब्धता, अबुझमाड़ विकास प्राधिकरण के तहत् स्वीकृत, प्रारंभ, अप्रारंभ कार्यो की अद्यतन प्रगति, विद्यार्थियों के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के वितरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतिकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत लंबित कार्य, कृशकों के केवाईसी जैसे विभिन्न समय सीमा के एजेंण्डे के प्रकरणों की जानकारी ली। बैठक में सीईओ ने कहा कि समय सीमा के प्रकरणों का समय पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, विद्युत, श्रम, समाज कल्याण, कोशालय सहित अन्य विभागीय गतिविधियों एवं लंबित प्रकरणों की बारी बारी से समीक्षा की और दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, एसडीएम ओरछा श्री प्रदीप वैद्य, श्री रामसिंग सोरी, उप संचालक कृशि श्री बीएस बघेल, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री अजय चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत ध्रुवे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button