कवर्धा। बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर में हुवे घटना को लेकर आनंद सिंह ने सभी से शांति अपील की है
आनंद सिंह ने अपील करते हुवे कहा है कि आप सभी अपने नाबालिक अथवा कम उम्र के बालिक युवा बच्चो सहित घर के सदस्यों को शोशल साइड में भड़काउ वीडियो,भाषण या फिर पोस्ट से दूर रखें और उन्हें सचेत करें की जो घटना के आरोपी है उपसपर सरकार,प्रशाशन कड़ा रुख अपना चुकी है मृतक परिवार को सरकार द्वारा पूरा न्याय और सहयोग दिया जाएगा साथ ही 10 लाख मुवावजा सहित परिवार एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाएगी यह घोषणा खुद मुख्यमंत्री जी ने कर दी है
कुछ गलत मानसिकता रखने वाले सोच के लोग चाह रहे है की हमारा शांत प्रदेश अशांत हो और धर्म के आग से धधककर पूरा जल उठे वे चाहते है दंगा हो,विवाद बढ़े,इससे सिर्फ अप्रिय घटना होगी एक पक्ष या चार पक्ष आपस मे लड़े जिससे आपके परिवार को व्यक्तिगत छती हो कोई दंगा भड़काएँगे औऱ वो बाद में बच कर निकल जाएंगे आप या आपके परिवार के बच्चे इसमे फस जाएंगे इस लिए सोचे समझे और शांति अपील में साथ सहयोग दे
आप सभी से मेरा अनुरोध है कि शांति मौहोल के लिए अपील कीजिये न्यायालय के दंड संहिता अनुरूप दोषियों दंड और पीड़ितों को न्याय मिलने तय है हम आप सब अपने अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखे वो बहुत जरूरी है अगर हम आप सोशल मीडिया या अन्य तरीके से कुछ भी भड़काउ चीजे लिखते या फ़ोटो वीडियो डालते है तो निश्चित ही मौहोल बिगड़ेगा प्रदेश की शांति अपने अपने क्षेत्र सहित नगर,गाओ की शांति हमारे आपके हाथों में है*