जांजगीर

पामगढ एचआर की मनमानी से नाराज कर्मचारी बैठे हडताल पर

जांजगीर चांपा / सहकारी समिति के कर्मचारी अपने ही विभाग के एच आर की मनमानी से नाराज होकर धरने पर बैठे हुए है नाराज कर्मचारियो ने अपने ही विभाग के एचआर पर मनमानी का आरोप लगाया है इस संबंध मे हडताल मे बैठे कर्मचारियो ने अपने मांग पत्र मे लिखा है की पामगढ प्राथमिक शाखा के निरिक्षक कैलाश कश्यप के व्दारा आए दिन कर्मचारीयो से अवैध वसूली व मारपीट किया जाता है जिससे कर्मचारियो मे भय बना हुआ है प्रताडना व मनमानी से नाराज कर्मचारीयो ने निरिक्षक के अन्यंत्र तबादले की मांग को लेकर नारे बाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है
कर्मचारियो के हडताल मे रहने से किसानो को उनकी गाढी कमाई के लिए भटकना पड रहा है ठीक शादी विवाह के समय कर्मचारियो की इस हडताल से ग्रामीण वर्ग के किसानो को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है एैसी परिस्थितियो शासन स्तर पर कर्मचारियो की हडताल वापसी के लिए किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होना समझ से परे है

Related Articles

Back to top button