पंडरिया। मंडी चौक बैरागपारा पंडरिया में बीते दिनों आनंद सिंह के द्वारा लक्ष्मी मेडिकल दुकान का फीता काट कर शुभारंभ किया
ग्राम धोबघट्टी मेडिकल संचालक दुर्गेश चन्द्राकर ग्राम (धोबघट्टी) के द्वारा अपने दुकान के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि आनंद सिंह को आमंत्रित किया साथ उनके आनंद सिंह के साथ पहुचे अन्य अतिथियों के हाथों अपने नए मेडिकल दुकान का फीता कटवाकर पूजा अर्चना कराई व श्रीफल फोड़कर शुभारंभ करवाया. आनंद सिंह जी ने दुकान संचालक दुर्गेश चंद्रकार और उनके परिवार को उनके नए प्रतिष्ठान की बधाई देते हुवे उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के होनहार युवाओ द्वारा दिन प्रतिदिन तरक्की की जा रही है यह प्रत्यक्ष उदाहरण है कि दुर्गेश भाई के द्वारा ग्राम धोबघट्टी से पंडरिया नगर मुख्यालय में इतने व्यापार प्रतिस्पर्धा में मेडिकल दुकान संचालन किया है हर युवाओ को आगे आना चाहिए चाहे वो बिजनेश,व्यापार हो,खेल हो,नोकरी या प्राइवेट जॉब,या फिर जनहित के कार्य समाज सेवा क्योकि जो युवा सही समय मे सही दिशा ग्रहण करता है उसे निश्चित ही सफलता मिलकर रहती हैं
उद्घाटन समारोह में आनंद सिंह जी के साथ वरिष्ठ संतोष चंद्रवंशी,वरिष्ठ वकील भास्कर देवांगन,न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़,स्यामू धुलिया पार्षद/सभापति,चंदन मानिकपुरी पार्षद/सभापति,अनुराग ठाकुर पार्षद,किलु खान,मुकेश मानिकपुरी,परमेस्वर डिंडोर,नरेश सोन्दरे,सूरज चन्द्राकर,अमित चन्द्रवँशी,चतुर यादव,गुरुचरन मानिकपुरी सहित अन्य उपस्थित थे