जिला सहकारी बैंक में लंबी कतार में खड़े किसानों को भुगतान नहीं रहा है
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ लोरमी- जिला सहकारी बैंक में लंबी कतार में खड़े किसानों को भुगतान नहीं रहा है। वहीं उनसे पहले कोचियों का भुगतान कर दिया जाता है। इससे जहां किसान परेशान हो रहे हैं वहीं व्यवस्था से जहां बैंक की शाख प्रभावित हो रही है। लंबे समय बीत जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी इस दिशा में अनजान बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है लोरमी शाखा में 27 हजार खाते थे तो किसानों को सुविधानुसार भुगतान आसानी से हो जाता था लेकिन अब सिर्फ 17 हजार खाते हैं तो किसानों को अव्यवस्थाओं से गुजरना पड़ रहा है। परेशान किसानों ने बताया को बैंक में राशि भुगतान के लिए लाइन में कतार लगाकर कोचियों को पहले भुगतान कर दिया जाता है। यहां लगभग प्रतिदिन एक से डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान हो रहा है। इसमें से प्रतिदिन दस से बीस लाख रुपये कोचिया ले जाते हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे- 9425569117/9993199117