पंडरिया। बजरंगबली जन्मउत्सव में सैकड़ो की संख्या में लोग पहुचे चोला ध्वज चढ़ावा, हनुमान सुंदरकांड चालीसा पाठ, प्रसाद भण्डारा किया गया हर्षो उल्लास और भाईचारे का दिखा मिसाल
पंडरिया। बजरंगबली जन्मउत्सव में सैकड़ो की संख्या में लोग पहुचे चोला ध्वज चढ़ावा, हनुमान सुंदरकांड चालीसा पाठ, प्रसाद भण्डारा किया गया हर्षो उल्लास और भाईचारे का दिखा मिसाल
सनातन धर्मियो के साथ मुस्लिम,सिख,ईसाई धर्म से जुड़े युवाओ द्वारा श्री हनुमान भण्डारा प्रसाद वितरण किया , इस बेहतर संदेश की हो रही सराहना बुद्धजीवी आम नागरिकों ने की प्रशंसा
नगर सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगो के अलावा पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर भी अपने परिवार के साथ पाठ,पूजन,व श्रद्धालुओ कि सेवा में प्रसाद वितरण करने पहुँची
पंडरिया – नगर पंचायत पंडरिया के हृदय स्थल गाँधी चौक स्थिति श्री सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर थाना परिषर में समस्त नागरवाशियो,क्षेत्रवासियों,पत्रकार बन्धुओ,युवा/युवतियों सहित खास तौर पर महिलाओं की बड़ी संख्या में हर्षो उल्लास के साथ भगवान हनुमन्त लाल का जन्मउत्सव मनाया गया!
इस उत्सव आयोजन में नगर के हर एक समाज से प्रबुद्ध भक्त जन अपने अपने परिवार के साथ पूर्व निर्धारित चालीसा पाठ पंडाल में पाठ करने बडी संख्या में पहुचे पाठ उपरांत महाआरती आरती व खीर – पूड़ी बूंदी प्रसाद भंडारा का वितरण हुआ
गौरतलब है कि पंडरिया विधायक ममता मनोज चंद्राकर भी अपने परिवार के साथ मंदिर पहुँची जहाँ उन्होंने मंदिर आये भक्तजनो के साथ मिलकर चालीसा पाठ ,पूजा अर्चना किया और अपने क्षेत्र सहित प्रदेश की खुशाली की कामना की तब उपरांत विधायका जी द्वारा भण्डारा पंडाल में भक्तो को प्रसाद भी बाटा।
इस उत्सव आयोजन में मुख्य चर्चित विषय यह दिखा की प्रसाद वितरण के दौरान हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई समाज के स्थानीय युवाओं द्वारा भण्डारा वितरण पंडाल में सभी श्रद्धालुओ व उनके परिवारों को प्रसाद वितरित किया पंडरिया में हुवे इस आयोजन से जिले सहित प्रदेश – देश को एक बेहतर संदेश मिला है निश्चित ही इस संदेश से धार्मिक मनमुटाव,दूरिया घटेगी और आपसी प्रेम बढ़ेगा जो सिर्फ कवर्धा जिले ही नही अपितु देश,प्रदेश के किये भी बहुत जरूरी हैं।
उत्सव का आयोजन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति और पुजारी पण्डित अमित सर्मा के दिशा निर्देश पर हुई जिसमें प्रमुख रूप से पूरे कार्यक्रम का कार्यभार,व्यवस्था पंडरिया क्षेत्र के चहेते और जागरूक युवा आनंद सिंह संचालित हुआ वही व्यवस्थापक के रूप में आनंद सिंह के साथ धार्मिक कार्यो में सक्रिय रहने वाले किशुनगड निवाशी पालेश्वर चंद्राकर,आशीष बोथरा,रूपेंद्र वर्मा,विराट तिवारी,घनस्याम साहू,नितिन जैन,और न.प.पंडरिया अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ की अहम भूमिका थी इनके साथ चंद्रभान कोशले, तेजस्वी चन्द्रवँशी,दिनेश चन्द्रवँशी,अजय बंजारे,रमा विश्वकर्मा,टेकलाल यादव,रामलाल,आशीष सिंह,आरिफ खान,रिंकल सलूजा,लवजीत सलूजा,इमरान खान,सूरज डेविड,दीपेश बंगानी के अलावा अन्य सहयोगी उपस्थित रहे वही नगरपंचायत के सभी महिला पार्षद पुरुष पार्षद वरिष्टजन पत्रकारजन और व्यापारी भाइयो की संयुक्त भागीदारी देखने को मिली