छत्तीसगढ़

कोटा, ग्राम पंचायत खरगहनी के पास के जंगल मंगला भैसांझार रोड़ के पास हिरण मृत दिखा जिसे पुर्व सरपंच प्रतिनिधि राजेश साहू, पंच विष्णु कैवर्त एवं उनके साथी द्वारा वन विभाग कोटा सूचना दी गई। सूचना वन विभाग कर्मचारी 3 घंटा बाद पहुचे और पहुँच कर बिना पंचनामा के उठा कर ले गए बोरी मे भर कर।

कोटा, ग्राम पंचायत खरगहनी के पास के जंगल मंगला भैसांझार रोड़ के पास हिरण मृत दिखा जिसे पुर्व सरपंच प्रतिनिधि राजेश साहू, पंच विष्णु कैवर्त एवं

 

उनके साथी द्वारा वन विभाग कोटा सूचना दी गई। सूचना वन विभाग कर्मचारी 3 घंटा बाद पहुचे और पहुँच कर बिना पंचनामा के उठा कर ले गए बोरी मे भर कर।

 

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
जिला बिलासपुर, जनपद पंचायत कोटा, ग्राम पंचायत खरगहनी के जंगल के पास मंगला भैसांझार रोड़ के पास हिरण मृत दिखा जिसमे ग्राम पंचायत खरगहनी के पंच विष्णु कैवर्त एवं उनके साथी द्वारा वन विभाग कोटा सूचना दी गई। सूचना वन विभाग को पहुंचने के बाद भी समय पर रही पहुंच पाए। कर्मचारियों को सूचित किया गया तो वन विभाग के कर्मचारी 3 घंटा बाद पहुचे और पहुँच कर बिना पंचनामा के उठा कर ले गए बोरी मे भर कर।

पुर्व सरपंच प्रतिनिधि राजेश साहू, ग्राम पंचायत खरगहनी वर्तमान पंच विष्णु कैवर्त और उनके साथीगण से विशेष बातचीत पर उन्होंने हमें बताया कि भैसाझार, खरगहनी के जंगल में वन विभाग के द्वारा लकड़ी काटी जा रही है। जिससे भयभीत होकर वन में निवास करने वाले जानवर, पशु पक्षी, हिरण, सुअर इधर उधर भटक रहे है और उनका शिकार हो रहा है।
ऐसे ही घटना आए दिन होती ही रहती है। वन विभाग विभाग द्वारा लापारवाही से काम किया जा रहा है, ये धटना भी उसी का नतीजा है जो तत्काल हिरण का शिकार हुआ है। सूचना मिलने के बाद भी नहीं आते समय पर वन विभाग के टीम या कर्मचारी।
वन विभाग खरगहनी से और आसपास के क्षेत्र से कोई मतलब भी नही रखते।
घटना के दोषी वन विभाग कर्मचारियों की बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button