छत्तीसगढ़

युवक की गोली मारकर हत्या की गई

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- भाटापारा के औद्योगिक क्षेत्र औरेठी सुरखी रोड से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है दरअसल मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औरेठी सुरखी रोड में शनिवार-रविवार 6 अक्टूबर 2019 की रात अज्ञात हमलावर ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। बताया गया है कि मृतक कामता बघेल बढ़ाई का काम करता था। उसके खिलाफ थाने में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इससे घटना का कारण आपसी रंजिश माना जा रहा है। लाश के पास से दो जिंदा कारतूस और कारतूस का एक खोखा मिला है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार भाटापारा के औद्योगिक क्षेत्र औरेठी सुरखी रोड में बिजली आफिस के सामने युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो प्रथम दृष्टया गोली लगने से युवक की मौत होने का आभास हुआ। युवक के शरीर में दो गोली लगी है।

भाटापारा के रविदास वार्ड निवासी मृतक कामता बघेल पेशे से बढ़ाई था। घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा टीआई महेश ध्रुव, ग्रामीण थाना टीआई नरेश चौहान, एसडीओपी केबी द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, बलौदाबाजार एसपी नीतू कमल मौके पर पहुंचकर मुआयना किए।

फोरेंसिक और डाग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सायबर एक्सपर्ट की टीम भी मौका मुआयना कर वारदात के खुलासा के लिए सबूत जुटाने में जुट गई है। बहरहाल,वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी फरार हो गया है। गोली मारकर युवक की हत्या कर दिए जाने की खबर शहर में तेजी से फैली।

इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वारदात के संबंध में लोग आपस में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बहरहाल, पुलिस अलग-अलग स्तर पर वारदात की जांच कर रही है। युवक को गोली मार देने की खबर तेजी से फैलते ही घटनास्थल पर नागरिकों का जमावड़ा लग गया । पुलिस शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button