कमिश्नर डॉ. संजय अलंग का सरगुजा दौरा कार्यक्रम।
कमिश्नर डॉ. संजय अलंग का सरगुजा दौरा कार्यक्रम।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- राजस्व कमिश्नर डॉ.संजय अलंग का सरगुजा संभाग का दौरा कार्यक्रम जारी हुआ है। डॉ. अलंग के पास सरगुजा संभाग का भी प्रभार है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ.अलंग 4 अप्रैल को शाम 7 बजे संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचेंगे। दूसरे दिन 5 अप्रैल को सवेरे 11 बजे तहसील व एसडीएम कार्यालय अंबिकापुर का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अफसरों की बैठक लेकर मामलों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 6 अप्रैल को संभागीय कार्यालय में न्यायालीन कार्य निपटाने के बाद शाम को बिलासपुर लौट आएंगे। इसके बाद 11 अप्रैल को दोपहर बाद ढाई बजे बिलासपुर से रवाना होकर शाम 7 बजे अंबिकापुर पहुंचेंगे। इसके बाद 12 अप्रैल को ग्रामीण इलाकों का दौरा कर शासकीय योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे। वे सवेरे 11.30 बजे अंबिकापुर से सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण और लुचकी घाट फ्लाईओवर व करावेल पुल निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे। दोपहर सवा 12 बजे देवगढ़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का निरीक्षण, 1 बजे सोनतराई रीपा व कन्या छात्रावास का निरीक्षण, डेढ़ बजे ग्राम सूर में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन तथा 2 बजे सूरजगढ़ एनएच में पुल निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे। रात्रि विश्राम अंबिकापुर में करेंगे। 13 अप्रैल को संभागीय कार्यालय में न्यायालयीन कार्य निबटाएंगे। इसके बाद शाम में बिलासपुर लौट जाएंगे। डॉ अलंग 19 अप्रैल को कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगे। सवेरे 11 बजे पोड़ी उपरोड़ा में तहसील व एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण, 12 बजे जनपद सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दिन अपरान्ह में रवाना होकर शाम में अंबिकापुर पहुंचेंगे। 20 अप्रैल को दिन में न्यायालयीन कार्य निपटाएंगे और शाम को बिलासपुर लौट जाएंगे। विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी दौरे में साथ रहेंगे।