छत्तीसगढ़

ग्राम आकाबेड़ा में हुआ विशेश स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ग्राम आकाबेड़ा में हुआ विशेश स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 
166 मरीजों का किया गया उपचार
नारायणपुर, 03 अप्रैल 2023 – जिले के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को पुख्ता एवं कारगर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेश स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रमें में आज जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम आकाबेड़ा में कलेक्टर श्री अजीत वसन्त के निर्देशानुसार विशेश स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त विशेश स्वास्थ्य शिविर में कुल 166 ग्रामीणों का उपचार किया गया। इन मरीजों में मलेरिया, उल्टी दस्त, गर्वती महिलाएं, दांत दर्द, पेट दर्द, घुटना दर्द, शरीर में सूजन, आंखों का जांच, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, कैंसर, मिर्गी, कान संबंधित मरीज थे जिनका स्क्रीनिंग कर उपचार किया गया। इसके अलावा गंभीर मरीजों को जिला हॉस्पिटल रेफेर किया गया। ज्ञात हो कि शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्री एस के कुंवर, एसडीएम श्री प्रदीप वैद्य के मार्गदर्शन में तथा राजस्व आईसीडीएस, पंचायत, शिक्षा विभाग के समन्वय से आयोजित किया गया था। शिविर में डॉ. रश्मि ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी एन भनपुरिया, खंड चिकित्सा अधिकारी  विकास खंड ओरछा डॉ. सुखराम दोरपा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप देवांगन, दंतचिकित्साक डॉ. कमलकिशोर नेताम, पी एच सी प्रभारी कुतूल श्री दिनेश भारद्वाज और श्री मुस्ताक कुरेशी, मेडिकल लैब टेक्नीशियन लालसाय पोयाम, दीपक  नेताम नेदनार  सेक्टर के संमस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button