नेत्रदान -महादान के तहत 111 दानवीरों ने लिया नेत्रदान का संकल्प -हर्षिता पाण्डेय*
बिलासपुर छत्तीसगढ़ तखतपुर टेकचंद कारड़ा
*नेत्रदान -महादान के तहत 111 दानवीरों ने लिया नेत्रदान का संकल्प -हर्षिता पाण्डेय*
*मृत्य के बाद भी दुनिया देखना है तो नेत्रदान करिये- हर्षिता पांडेय*
*नरेंद्र मोदी ने मन की बात में किया था अंगदान का जिक्र*
*प्रधानमंत्री की बातों से प्रेरणा ले कर अंगदान महादान अभियान की तखतपुर से शुरुआत*
तखतपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से प्रेरणा लेकर आज तखतपुर के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे 111 लोगों ने नेत्रदान करने की फ़ार्म भर कर घोषणा की l
बिलासपुर मेडिकल महाविद्यालय से डॉ. प्रदिप चौबे, डॉ. रोमा झा, नेत्र सहायक धर्मेंद्र देवांगन को उपस्थित जनो ने नेत्रदान का घोषणा पत्र सौंपा l
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने “मन की बात” के 99 वें एपिसोड में अंगदान पर चर्चा की थी एवं अंगदान के प्रेरक मार्मिक प्रसंग से प्रेरित होकर तखतपुर के लोगों को इस दिशा में जागृत करने का अभियान शुरू किया। लोगों को नेत्र दान का महत्व बताते हुए श्रीमती हर्षिता ने कहा कि मृत्यु एक अटल सत्य है। लेकिन अगर हम मृत्यु के बाद भी दुनिया को देखना चाहते हैं तो हमें नेत्रदान करना चाहिए। CIIMS से आई डां.रीमा झा ने कहा की हमारे देश मे 25 लाख से अधिक लोग कार्निया की बीमारी से ग्रसित हैं । नेत्रदान से बहुत से लोग इस दुनिया को देख सकेंगे उन्होंने कहा कि मृत्यु के 8 घण्टे के भीतर नेत्र दान किया जा सकता है और इसकी प्रक्रिया काफी सरल है। उन्होंने कहा कि ये धारणा भी गलत है कि नेत्रदान के बाद चेहरा बिगड़ जाता है। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में नेत्रदान के साथ साथ अन्य अंगदान में आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर कुछ लोगों ने सपरिवार नेत्रदान करने का संकल्प लिया।उल्लेखनीय है श्री गुरजीत खुराना जी अपनी धर्म पत्नी,पुत्र-पुत्रवधु सहित ,जोड़े में पति-पत्नी ने भी लिया नेत्र दान का संकल्प। जनपद सदस्य श्रीमती ललिता कश्यप -संतोष कश्यप,पूर्व जनपद सदस्य ललिता यादव-विश्वनाथ यादव ने भी संकल्प पत्र भरा l
इस अवसर पर जीवन लाल पाण्डेय, अनिल सिंह ठाकुर ,दीपमाला कुर्रे,त्रेतानाथ पाण्डेय ,कृष्ण कुमार साहू ,नूरिता कौशिक ,मंगला पाण्डेय,नैन लाल साहू ,हरीश तिवारी,ऋषिमुनि पटेल,महाबली कोसले ,दिनेश साहू,कोमल ठाकुर,काशी देवागन विश्वनाथ यादव,राजा दुबे, गुलजीत खुराना,अजय यादव,निखिल श्रीवास, प्रीतम कश्यप ,सूर्या कश्यप, राकेश तिवारी,केशव शर्मा ,मलय जहांनी ,संतोष लोकचंदनी,मालती यादव, लक्ष्मी साहू,रामा कश्यप ,श्यामा रामानंदी ,नेहा बैस,दीपक यादव,नोहर ठाकुर,ओमप्रकाश यादव,योगेश शर्मा ,विशाल विश्वकर्मा,भरत तोलानी ,गोरेलाल साहू , टीका राम साहू, संतोष साहू ,बिहारी लाल तिवारी होरीलाल कश्यप दीपक यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l