व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु सरगुजा जिले मे पदस्थापना पर आए प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन ने आईजी राम गोपाल गर्ग से सौजन्य भेट कर ली बेसिक पुलिसिंग के गुर
आज दिनांक को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज कार्यालय में प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन द्वारा सरगुजा जिले मे तैनाती के पश्चात आईजी सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग को पुष्पगुच्छ भेंट कर सौजन्य मुलाकात किए।
मुलाकात के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस से बेसिक पुलिसिंग के बारे मे विस्तृत चर्चा करते हुए व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ वर्तमान समय में हो रहे हाईटेक साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने के साथ-साथ नई तकनीक के माध्यम से बेसिक पुलिसिंग को मजबूत कर आमनागरिकों को लाभ पहुंचाने का प्रमुख उद्देश्य होना बताया गया।
आईजी सरगुजा रेंज द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस को अपने कर्तव्यो का निर्वहन के साथ-साथ आमनागरिकों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार रखकर उनके समस्याओ का निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही आईजी द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस को यह भी गुर सिखाए कि अपने से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों एवं उनके द्वारा सौंपे गए कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने तथा आमनागरिकों का हित सर्वोपरि रखने हेतु आवश्यक सुझाव दिए ।