जांजगीर

हिर्री के महिला सरपंच शारदा ज्योति को धारा 40 के तहत पद से बर्खास्त

जांजगीर – पामगढ sdm ने हिर्री सरपंच के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, और हिर्री के महिला सरपंच शारदा ज्योति को धारा 40 के तहत पद से बर्खास्त कर दिया है, साथ ही 6 साल तक तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है,,,आपको बता दे कि हिर्री कि महिला सरपंच पर गौठान के लिए पैरा ख़रीदे बिना ही शासन से लाखो रूपये का आहारण करने का आरोप लगा था इसके अलावा गाँव में बोर कराने का फर्जी बिल लगा कर राशि निकालने का आरोप लगा था,,, जसिकी जाँच के बाद पामगढ sdm ने सरपंच के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है

Related Articles

Back to top button