जांजगीर

जिला संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ का मिलन समारोह आयोजित

सुकमा- आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को जिला संकुल शैक्षिक शिक्षक समन्वयक संघ जिला सुकमा के तत्वावधान में संकुल शैक्षिक समन्वयको का *मिलन समारोह* का आयोजन किया गया। *मिलन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री पूर्णानंद मिश्रा जी प्रांतीयअध्यक्ष छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ रायपुर ,विशेष अतिथि के रुप में माननीय श्री रामचंद्र सोनवंशी जी प्रदेश उपाध्यक्ष संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ , श्री राजेंद्र प्रसाद सिन्हा जी प्रदेश प्रवक्ता ,माननीय श्री रामदेव कौशिक जी जिला सचिव जिला कोंडागांव एवं माननीय श्री अमिताभ मिश्रा जी अध्यक्ष माकड़ी ब्लाक जिला कोंडागांव के गरिमामयी उपस्थिति में गिरदालपारा रामारामिन देवी के धाम रामाराम में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *प्रांताध्यक्ष माननीय श्री पूर्णानंद मिश्रा जी सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों को अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन जैसे शिक्षा गुणवत्ता हेतु विशेष रूप से कार्य किये जाने एवं अपने पदीय दायित्वों का समय बद्ध तरीको से करने का आव्हान किया ।इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा गलत तरीको से संकुल समन्वयकों को पद से पृथक किये जाने को गलत बताया इसके लिए पूरे क्षमता के साथ संघ विरोध करता है एवं जरूरत पड़ने पर संघर्ष करने की बात कही*।
*संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ का पंजीयन हो चुका है हम संघ के माध्यम से हमारी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व में deo, dmc को ज्ञापन दे चुके है अब माह अप्रेल में प्रांतीय सम्मेलन करने पर विचार कर रहे है जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय शिक्षा मंत्री को सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा*।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथियों , तीनों ब्लॉक कोन्टा सुकमा एवं छिंदगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र सिन्हा जी ने अपने विचार रखे।
*आज के कार्यक्रम में सुकमा जिल के समस्त कार्यकारिणी सदस्य जिनमें अध्यक्ष श्री फिरोज खान जिला उपाध्यक्ष श्री डी पी देवांगन ,श्री नरेंद्र कुमार धुर्वे, जिला कोषाध्यक्ष श्री लोकेंद्र नायक जी, प्रवक्ता श्री अल्बर्ट टोप्पो जी एवं जिला संरक्षक श्री राजेश राठौर जी, श्री हिरमा Nand सोढ़ी जी एवं श्री पुनीत राम सिंह जी एवं जिले के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे*।
*अंत में cac संघ जिला सुकमा के जिला अध्यक्ष श्री फिरोज खान ने आभार प्रकट किए*।

Related Articles

Back to top button