छत्तीसगढ़
श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र से संबंधित विषयों को प्रमुखता से उठाया
सामान्य सभा की बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर विस्तार से हुई चर्चा
श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र से संबंधित विषयों को प्रमुखता से उठाया
कवर्धा 1 अप्रैल 2023। जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा बैठक का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभिन्न योजनाओं एवं क्षेत्र से जुड़े अन्य विषयों पर सदस्यों द्वारा व्यपाक चर्चा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि विभाग अंतर्गत कुल तीन उपखंड है। जिले में कुल 10873 क्रियाशील हैंडपंप है। ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 231 ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना होने की जानकारी दी गई। 818 सिंगल फेस पावर पंप योजना 294 सोलर पंप योजना होने की जानकारी दी गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 में नलकूप खनन के 130 का लक्ष्य मिला था, जिसमें से 128 नलकूप खनन का कार्य किया जा चुका है। पेयजल समस्या के संभावित ग्राम एवं बसाहट में मुख्यबस्ती या बसाहटों में संचालित हैंड पंप, पावर पंप या नल जल योजना द्वारा पेयजल उपलब्ध होने की जानकारी विभाग द्वारा दिया गया। बंद हैंडपंप के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि शिकायत प्राप्त होने के 48 घंटे के अंदर सुधार कार्य कराया जा रहा है इसके लिए हैंडपंप संधारण मोबाइल यूनिट का प्रभावी रूप से संचालन हो रहा है। प्रत्येक उपखंड में एक मोबाइल यूनिट कार्यरत होने की जानकारी दी गई तथा इस संबंध में राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 1800 233008 के संबंध में जानकारी दी गई।
जल जीवन मिशन के संबंध में चर्चा करते हुए बताया गया कि जिले के 959 ग्रामों में से 957 ग्रामों में कार्य स्वीकृत कर दिया गया है। जिसमें से रिट्रोफिटिंग योजना के 231 सिंगल विलेज योजना 542 सोलर आधारित योजना 184 मल्टी विलेज योजना में 3 शामिल है। कार्यपालन अभियंता लोकतंत्र स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया की जिले में कुल 195335 घरेलू नल कनेक्शन करने का लक्ष्य है। इसमें से 98754 पूर्ण कर लिया गया है, जोकि लक्ष्य का 50% है। सदन को जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 661 ग्रामों में कार्य प्रगति पर है। हर घर जल ग्राम के अंतर्गत 53 ग्रामो में योजना पूर्ण रूप से संचालित है साथ ही 174 ग्रामों में पूर्ण एवं आंशिक जल प्रदाय हो रहा है। ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट,श्री तुकराम चंद्रवंशी,श्री मुखीराम मरकाम,श्री विजय शर्मा, श्रीमती भावना बोहरा, श्री रामकृष्ण साहू,श्रीमती अमिता मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला श्रीमती समुद बाई कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया श्री संतोष पटेल प्रतिनिधि सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव श्री रवि त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र पंडरिया उपस्थित रहे। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न विषय को सदन में उठाया। श्रीमती भावना बोहरा ने ग्राम पंचायत सेमरिया में पाइपलाइन टेस्टिंग करने एव कार्य अधूरा होने की जानकारी दी। जिस पर विभाग द्वारा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत बुधवारा एवं राजपुर स्कूल भवन में मरम्मत कराने की आवश्यकता बताई गई। जिसका परीक्षण कराते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। श्री तुकाराम चंद्रवंशी द्वारा सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया गया कि कुछ गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप बिछाने के दौरान मिट्टी खुदाई कर पाटा नहीं गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा शीघ्र समस्याओं का निराकरण करने की बात कही गई। श्री विजय शर्मा द्वारा विभाग से पूर्ण किए गए 53 ग्रामों की सूची सदन में उपलब्ध करने कहा गया जिस पर सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने कार्यपालन अभियंता को इस बाबत निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्यो द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य में मेंटेनेंस के संबंध में बात रखी गई। जिस पर विभाग द्वारा सदन को बताया गया कि कार्य पूर्ण हो जाने के बाद 6 महीने के लिए ठेकेदार द्वारा मेंटेनेंस किया जाएगा। श्री राम कुमार भट्ट द्वारा विभाग से पूछा गया कि कितने ठेकेदारों के माध्यम से जिले में कार्य संचालित हो रहा है इस पर विभाग द्वारा बताया गया कि 167 ठेकेदार इस कार्य में नियोजित है। श्रीमती समुद्र बाई कुर्रे ने ग्राम पंचायत ओडाडाबरी के ग्राम लोखान में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन एवं टंकी निर्माण पर ध्यान आकर्षित किया। जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों के साथ सीईओ जिला पंचायत सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख एवं जिला पंचायत कबीरधाम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति में बेरोजगारी भत्ता योजना एवं रोजगार कार्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों पर जानकारी प्रस्तुत
श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट, श्री विजय शर्मा, श्रीमती भावना बोहरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल उपसंचालक पंचायत उपस्थित रहे। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक मे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन विभाग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि 28 फरवरी 2023 की स्थिति में कुल 31059 जीवित पंजीयन है। निजी क्षेत्रों में रोजगार देने के लिए जिला स्तर पर दो रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 13 नियोजक उपस्थित थे, इसमें कुल 557 पदों की संख्या थी। साक्षात्कार के लिए 656 अभ्यर्थी उपस्थित हुए तथा 40 अभ्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 62 कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें साक्षात्कार के लिए 2198 अभ्यार्थी उपस्थित थे, उनमें से 405 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसी तरह शासकीय स्कूल महाविद्यालय आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैरियर मार्गदर्शन के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें अभी तक कुल 3755 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना के संबंध में जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य प्रशासन समिति के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई। जिला रोजगार अधिकारी ने बेरोजगारी भत्ता योजना के संबंध में पात्रता, जिले के युवकों को मिलने वाले लाभ,अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया राशि का वितरण जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी सामान्य प्रशासन समिति को दी गई।