जिले में बच्चों को तनाव मुक्त करने मनाया जा रहा परीक्षा पर्व 5.0
जिले में बच्चों को तनाव मुक्त करने मनाया जा रहा परीक्षा पर्व 5.0
कवर्धा 31 मार्च 2023। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा ‘‘परीक्षा पर्व 5.0‘‘ मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशन में जिले के बच्चों, विद्यार्थियों मे परीक्षा को लेकर होने वाले मानसिक तनाव, भय को दूर करने के लिए सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, स्कूलों मे जाकर व्यापक प्रचारदृप्रसार आईसीपीएस जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। इसके माध्यम से बच्चों को सायबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, नशीली पदार्थो के सेवन से रोकथाम, कैरियर को लेकर परामर्श प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थियों को बिना किसी चिंता के अपनी तैयारी कर परीक्षा मे सम्मिलित होने प्रेरित कर उनके मनोबल सुदृंढ किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली बच्चो, विद्यार्थियो से ‘‘परीक्षा योद्धा‘‘ बनकर परीक्षा से संबंधित मानसिक तनाव को कम करने के लिए सार्ट विडियो रिकार्ड कर ीजजचरूध्चंतपों चंतअण्पद पर अपलोड करने आमंत्रित किया गया है। बच्चे परीक्षा के तनाव को कम करने तथा सामाजिक, मनोवैज्ञानिक सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800121830 के माध्यम से सलाह प्राप्त कर सकते हैं।