कवर्धाराजनीतिक
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के लोरमी आगमन पर पंडरिया की ओर से आनंद सिंह के नेतृत्व में न.प.अध्यक्ष सहित समस्त पार्षदों व प्रतिनिधियो द्वारा भव्य किया स्वागत
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के लोरमी आगमन पर पंडरिया की ओर से आनंद सिंह के नेतृत्व में न.प.अध्यक्ष सहित समस्त पार्षदों व प्रतिनिधियो द्वारा भव्य किया स्वागत
कवर्धा। नगर पालिका से संबंधित विकाश कार्यों के विभिन्न मांगो को लेकर अध्यक्ष द्वारा मांग पत्र सोपते हुवे पंडरिया आगमन हेतु महंत को निमंत्रण दिया
लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह जी के निमंत्रण पर महंत के द्वारा लोरमी नवीन समुदाईक भवन और खुड़िया में बने कबीर कुटीर के उत्घाटन करने लोरमी पहुंचे थे चुकी नगरीय निकाय मंत्री डहरिया का भी आगमन होना था परंतु विशेष विभागीय बैठको के चलते वे कार्यक्रम में पहुंच नही पाए
पंडरिया नगर पंचायत से अध्यक्ष राजिन गायकवाड, ममता शर्मा, देवकुमारी भास्कर,पद्मनी तिवारी, प्रभा राय, खोवा भास्कर ,संजू तिवारी , चंद्रभान टंडन , संकर राव सभापति, श्यामलाल धूलिया सभापति, चंदन मानिकपुरी सभापति, राजकुमार अनंत सभापति, अनुराग सिंह जी,रेखराम यादव ,शिव गायकवाड ,नितिन जैन ,लक्ष्मण राय ,आनंद सिंह के साथ स्वागत हेतु लोरमी पहुंचे थे