बीजेपी के शासन में हुई किसानों की तरक्की : तोखन साहू,

बीजेपी के शासन में हुई किसानों की तरक्की : तोखन साहू,
विधानसभा प्रभारी ने ली बूथ समिति की बैठक
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
नवागढ़। भारतीय जनता पार्टी के नवागढ़ मण्डल अंतर्गत शक्ति केंद्र नवागढ़ के बूथ क्रमांक 155 में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत नवागढ़ विधानसभा प्रभारी व पूर्व संसदीय सचिव तोखन साहू ने बैठक ली। इस दौरान राष्ट्रपति के संसद में दिए गए अभिभाषण को पढ़ा गया। बूथवार पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में प्रभारी तोखन साहू ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के संबंधित प्रभारी, संयोजक के साथ मिलकर बूथ समिति को सशक्त करें। सभी कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ देश के खातिर कार्य करने की जरूरत है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दें।
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिला, गांव और किसानों की तरक्की का काम बीजेपी के शासन में हुआ।
मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा में परिवर्तन की बयार बह रही है जिसका नेतृत्व विधानसभा का हर एक भाजपा कार्यकर्ता कर रहा है। बैठक का संचालन शक्तिकेन्द्र संयोजक गोलू सिंहा एवं आभार प्रदर्शन बुथ अध्यक्ष मनीष श्रीवास ने किया। अंत में केंद्र सरकार की योजना के लाभार्थी से संपर्क एवं वॉल पेंटिंग किया गया।
इस दौरान बुथ अध्यक्ष राधा गोलू सिन्हा, सचिव योगेश सेन, पालक परसादी यादव, भागवत ठाकुर, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु राय, महामंत्री मिन्टू बिसेन, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, श्रीकांत ठाकुर, निहाल ठाकुर, मंजू रजक, युगल श्रीवास्तव, कुलेश्वर सिंहा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा