Uncategorized

जिला पत्रकार संघ का पुनर्गठन तपेश शर्मा बनाए गए अध्यक्ष

वर्तमान परिवेश में सर्वांगीण विकास के परिकल्पना को साकार करने में पत्रकार की महती भूमिका है… संरक्षक चितरंजय पटेल, अधिवक्ता

पत्रकार सुरक्षा विधेयक पारित कराने के लिए पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ सरकार को दिया धन्यवाद

वर्तमान परिस्थितियों को समाज के सर्वांगीण उत्थान में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है यह बात कहते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने जिला पत्रकार संघ के नवगठित पदाधिकारियों को बधाई दिया। साथ ही उपस्थित सदस्यों से कहा कि आप विधि अनुसार पंजीकृत संगठन के सदस्य हैं फलस्वरूप समिति के नियमों को आत्मसात कर समाज के प्रति अपने महती दायित्व का निर्वहन करते हुए आम जन की आवाज बन कर राष्ट्र विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
आज स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित जिला पत्रकार संघ की बैठक में सर्वप्रथम नवीन सदस्यों को सदस्यता प्रदान किया गया पश्चात नवीन जिला सक्ती गठन के बाद जिला समिति के पुनर्गठन की आवश्यकता प्रतीत होने से गठन प्रक्रिया प्रारंभ की गई तथा संरक्षक चितरंजय पटेल को प्रक्रिया के लिए अधिकृत करने के साथ ही उनके आग्रह पर सभी ने सर्व सम्मति से पदाधिकारियों के चयन पर सहमति जताई। तब समिति के पुनर्गठन करते हुए तपेश शर्मा को अध्यक्ष, महेंद्र बरेठ सचिव, रामअवतार साहू,लाला उपाध्याय व शरद जायसवाल को उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सुदेश शर्मा, सह सचिव नितिन शुक्ला, राम कुमार मनहर बनाए गए। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में योम लहरे, राकेश साहू, उमेश साहू, करन अजगले, विनय धीरहे, रमेश कुमार, बसंत कुमार, देवेंद्र निराला, साध राम मनहर, प्रकाश चंद अग्रवाल को शामिल किया गया।
समिति के पुनर्गठन उपरांत सभी ने प्रस्ताव पारित कर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा विधेयक पारित कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही अध्यक्ष व पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर भेंट हेतु समय सुनिश्चित करें ताकि संघ के सभी सदस्य राजधानी जाकर मुख्यमंत्री को प्रत्यक्ष धन्यवाद देकर जिले में संघ के कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया जावे। एक लंबे अंतराल के बाद संघ के पुनर्गठन से सदस्यों में खुशी के साथ उत्साह नजर आया तथा सबने उम्मीद किया कि सरक्षक चितरंजय पटेल के मार्गदर्शन व अध्यक्ष तपेश शर्मा के नेतृत्व में संघ सगठन के गतिविधियों के साथ ही सामाजिक सरोकारों के लिए भी प्रयत्नशील रहेगा।

Related Articles

Back to top button