छत्तीसगढ़

कमिश्नर व कलेक्टर के पास से एस डी एम को कार्यवाही का पत्र मिलने के बाद भी इस पर कोई रुचि नही दिखाया गया

ज्ञात है कि ग्राम पंचायत परपोड़ा ,कुम्हिगुड़ा व बुढ़ेरा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित कर समूह को माह मई 2022 के कोरोना काल के दौरान गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्राथमिकता कार्ड धारी जिसमे परपोड़ा के 540 कार्डधारी जिसमे लगभग 2300 व्यक्ति ,कुम्हिगुड़ा के 390 कार्डधारी जिसमे लगभग 1600 व्यक्ति व बुढ़ेरा के प्राथमिकता व अन्त्योदय दोनों 190 कार्डधारी जिसमे लगभग 1000 व्यक्ति शामिल थे जिसके राशन ग़बन करने के आरोप सिद्ध होने पर तत्कालीन एसडीएम संदीप ठाकुर द्वारा परपोड़ा राज राजेश्वरी स्व. सहायता समूह को 21 जुलाई 2022 ,कुम्हिगुड़ा श्री सत्य कबीर स्व सहायता समूह को 28 सितम्बर 2022 को व बुढ़ेरा जय बूढ़ा देव स्व सहायता समूह को 03 अक्टूबर 2022 को निलबिंत किया था।समूह को निलंबित करने के बाद आगे की कार्यवाही राशि वसूल व समूह के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने के लिए तत्कालीन एस डी एम से आगे कार्यवाही के लिए बार बार जाकर ग्रामीण ने मिले परन्तु कार्यवाही नही बढ़ाया तो जिलाधीश के पास दिशा कार्यसमिति के सदस्य जिज्ञासा दुबे के माध्यम से जिलाधीश के पास 25 नवम्बर 2022 को जाकर इस बारे में विस्तार से बात को बताया गया।जिलाधीश द्वारा जल्द कार्यवाही का आश्वासन मिला परन्तु कार्यवाही आगे नही बढ़ाया गया अंत मे दुर्ग संभाग कमिश्नर के पास 12 दिसम्बर 2022 को जाकर ग्रामीण मिले उन्होंने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।

*कमिश्नर व कलेक्टर के पास से एस डी एम को कार्यवाही का पत्र मिलने के बाद भी इस पर कोई रुचि नही दिखाया गया*
कमिश्नर द्वारा कलेक्टर को 14 दिसम्बर 2022 को पत्र के माध्यम से समय सीमा के अंतर्गत राशि वसूल व अपराध पंजीबध के लिए कार्यवाही कर की गई कार्यवाही को कार्यलय में अवगत कराने को कहा कलेक्टर के माध्यम से एस डी एम को वही बात को उल्लेख कर जल्द कार्यवाही के लिए एस डी एम को 17 जनवरी को जिलाधीश ने पत्र लिखा परन्तु आज 24 मार्च तक इस बारे में कोई जांच हुआ न ही कोई आगे की कार्यवाही आखिरकर अधिकारी भ्रस्ट समूह जो तीनो समूह मिलाकर लगभग 8 लाख रुपये शासन को चपत लगा चुके ऐसे भ्रस्ट समूह पर राशि वसूल व अपराध दर्ज के लिए अधिकारी करना छोड़ उल्टा इस पर रुचि नही दिखाना दूर भाग रहे है यह स्थिति बना हुआ है।

*24 मार्च को विधानसभा में चावल घोटाला की बात लगातार उठने के बाद जिलाधीश के पास जाकर पुनः दिशा कार्यसमिति सदस्य जिज्ञासा दुबे ने भ्रष्ट समूह पर कार्यवाही की बात रखी*

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा 600 करोड़ चावल घोटाला की बात को लेकर विधानसभा में प्रश्न किया जिसमें मंत्री अमरजीत भगत द्वारा जवाब आया 24 मार्च तक सभी राशन दुकान की जांच कराकर जहाँ जहाँ राशि वसूल करना है वहां राशि वसूल कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज की बात कही ।जिज्ञासा दुबे ने यह बात जिलाधीश के पास भी रखी इस बात को बात बहुत गंभीर है क्योंकि परपोड़ा के राशन दुकान समूह को निलबिंत किये 8 माह हो गए वही कुम्हिगुड़ा के लगभग 6 माह व बुढ़ेरा के लगभग 5 माह हो गया है परंतु जो समूह शासन को लगभग 8 लाख रुपये का चपत लगाने वाले के ऊपर कार्यवाही क्यों नही हो रहा है इस पर जल्द कार्यवाही हो राशि वसूल की जाए और समूह पर एफ आई आर दर्ज किया जाए ।अमरजीत भगत ने बताया 13 लोगो पर अपराध दर्ज हुआ है तो इन लोगो के ऊपर भी जल्द हो।

*भ्रष्ट समूह से राशि वसूल व अपराध दर्ज नही करने पर एस डी एम कार्यलय घेराव किया जाएगा*

जिज्ञासा दुबे ने कहा भ्रष्ट समूह के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों के साथ एस डी एम कार्यलय घेराव की चेतावनी दी क्योंकि कोरोना काल के दौरान गरीब लोगों का चावल ग़बन समूह द्वारा किया गया है ऐसे गंभीर मामला में अधिकारी ध्यान नही दे रहे है तो किसमे देंगे।

Related Articles

Back to top button