छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप शहीदी दिवस पर एक सौ से अधिक लोगों ने किया रक्तदान नवदृष्टि फांउडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में दिखा भारी उत्साह

दुर्ग। शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने भारी उत्साह के साथ रक्तदान किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिला माहेश्वरी युवा संगठन व माहेश्वरी रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

सुबह से ही बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष स्वस्फूर्त ही दुर्ग जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुँचते रहे व रक्तदान करते रहे और लगभग 101 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान रितेश जैन ने कहा आज बहुत से लोग नवरात उपवास व तकनिकी वजह से रक्तदान नहीं कर पाए अन्यथा यह आंकड़ा 200 से अधिक होता।

सीएमएचओ डॉ जे पी मेश्राम  ब्लड बैंक पहुँच रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाया
नवदृष्टि फाउंडेशन के सभी सिक्ख सदस्य इंकलाब के प्रतीक पीली पगड़ी पहन कर रक्तदान करने पहुंचे। इस दौरान नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, मुकेश राठी, हरमन दुलाई, जितेंद्र कारिया, दीपक बंसल, कुणाल आढ़तिया, विजय गुप्ता, हेमंत राठी, चंद्र प्रकाश गजवानी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य  दयाराम भाई टांक,रितेश जैन,राज आढ़तिया,विकास जायसवाल, उज्जवल पींचा, सुरेश जैन, प्रमोद वाघ,प्रवीण तिवारी ने स्वयं व्यवस्था संभाला। सभी रक्तदानियों को नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक के संचालक डॉ प्रवीण अग्रवाल पूरा समय ब्लड बैंक में उपस्थित रहे व् मार्गदर्शन किया। दयाराम भाई टांक ने कहा  की  यह बेहतर माध्यम है अपने शहीदों को याद करने का इस से  युवा पीढ़ी को अपना इतिहास पता चलता है व देश के प्रति ज़ज़्बा आता है

Related Articles

Back to top button