छत्तीसगढ़

आदतन चोर,चोरी का प्रयास करते गिरफ्तार

 

आदतन चोर,चोरी का प्रयास करते गिरफ्तार
अजय शर्मा की रिपोर्ट

*दिनेश कुमार साव ग्राम सरखो अपने काम से बिलासपुर गया था दोपहर करीब 12-12.30 बजे उनके पड़ोसी ने मोबाइल से सूचना दिया कि उनके घर मे एक अज्ञात व्यक्ति घुसा था जिसे घर मे घुसे देखे शोर मचाने पर वह भागने लगा जिसे ग्रामीणों की सहायता से पकड़े है प्रार्थी जब अपने घर आया तो अपने घर के सामान को चेक किया,सभी सामान सुरक्षित मिले। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में धारा 454 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में आरोपी से सघन पूछताछ किया गया जो आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सुना मकान देखकर प्रार्थी के मकान में चोरी करने घुसा था किंतु पड़ोसियों की सजगता से पकड़ा गया।आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह साल 2015 में अपने 10 अन्य साथियों के साथ बिलासपुर ,सक्ति, डभरा के कुल 20 मामलों में चालान हो चुका है और 03 साल तक बिलासपुर सेंट्रल जेल में बन्द था। सजा काटकर साल 2019 में जेल से रिहा हुआ था।आरोपी सुनील बरेठ उर्फ पिता नवल बरेठ उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड नम्बर 09 नया बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चाम्पा को धारा 454 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जांजगीर भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उनि ललित चंद्रा एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।*

Related Articles

Back to top button