सेक्टर सात में ढहे इंडोर स्टेडियम को सेल्फी प्वांईट का लगाया फ्रेम बनाकर सेल्फी फ्रेम हुआ चोरी, भाजपाईयों ने एफआईआर दर्ज कराने एएसपी को सौंपा ज्ञापन
भिलाई। हल्की बारिश में ही सेक्टर सात मार्केट के सामने बन रहे इन्डोर स्टेडियम के ढह जाने के मामले में भजपा ने इसे भ्रष्टाचार का स्टेडियम नाम देते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजयुमो नेता ने इसे लेकर एक अनोखी मुहिम सेल्फी विथ भ्रष्टाचार की इमारत का एक फ्रेम ध्वस्त बिल्डिंग नाम से चलाया था। निगम ने अपनी किरकिरी को बचाने के लिए इस फ्रेम को ही वहां से हटवा दिया।
भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने बताया कि बैरीकेटिंग के बाहर लोगों को जागृत करने के लिए उन्होंने एक सेल्फी जोन बनाया था। लोग सेल्फी फ्रेम के सामने खड़े होकर गिर चुके इंडोर स्टेडियम के सामने अपनी सेल्फी लेकर भ्रष्टाचार की यादें सहेज रहे थे। यह बात निगम को काफी नागवार गुजर रही थी। नगर निगम जोन 5 के जोन आयुक्त व उनके लोगों ने इस सेल्फी फ्रेम को ही चोरी करवा लिया। प्रश्रम का यह भी दावा है कि उनके पास जोन आयुक्त का ऑडियो क्लिप भी है, जिसमें वो यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने वो फ्रेम वहां से उच्चाधिकारियों के कहने पर हटवाया है।
भाजयुमो नेताओं ने कहा कि ये पूरी तरह से चोरी है। इसे लेकर वो बुधवार शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास गए और आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
सब इंजीनियर और ठेकेदार के ऊपर हुई है कार्रवाई
इस मामले की जांच के लिए भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने 4 सदस्यीय टीम का गठन किया था। टीम से मिली प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर निगमायुक्त ने सब इंजीनियर और ठेकेदार की गड़बड़ी पाई। इस पर उन्होंने मंगलवार शाम उप अभियंता श्वेता महिश्वर को निलंबित करने का आदेश जारी किया। साथ ही निर्माण एजेंसी के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। निर्माण एजेंसी किरण कंस्ट्रक्शन का अनुबंध और कार्य आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। साथ ही साथ निविदा के लिए जमा की गई अमानती राशि को निगम ने राजसात कर लिया है।
हल्की बारिश में गिरी थी बिल्डिंग
19 मार्च को मौसम के बदलने से हल्की बारिश हुई थी। सुबह लोगों ने देखा कि सेक्टर-7 में निर्माणाधीन इंडोर टेनिस स्टेडियम की दीवार अचानक गिर गई। लोगों ने देखा कि वहां कॉलम तक टूट गए थे। यह बात जब भाजपा नेताओं को पता चली तो सांसद दुर्ग विजय बघेल, जिलाध्यक्ष भिलाई बृजेश बिचपुरिया सहित बड़े नेता वहां पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।
ये अधिकारी कर रहे मामले की जांच
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार जोशी के मार्ग दर्शन में जांच कर रही है। इनके साथ इस टीम में अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े और सहायक अभियंता विनिता वर्मा शामिल हैं। टीम सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौँपने निगम आयुक्त ने निर्देश दिया है।