अंजली देवांगन ने गेट की परीक्षा में 63 वां स्थान प्राप्त कर भिलाई को किया गौरवान्वित
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई की एक होनहार छात्रा अंजली देवांगन ने हाल ही में हुए गेट की परीक्षा में आल इंडिया में 63 वां स्थान प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया है। वर्तमान में अंजली रायपुर के मेटलर्जी ब्रांच में फाइनल इयर की छात्रा हैं।
उनके पिता अंकुश देवांगन भिलाई इस्पात सयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग में जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर हैं। इसके अलावा अंकुश देवांगन संयंत्र के एक कुशल मूर्तिकार भी हैं जिन्होंने सिविक सेंटर के प्रसिद्ध कृष्ण-अर्जुन रथ, सेल परिवार चौक, भिलाई होटल का नटराज, रुआबांधा का पंथी चौक, बोरिया गेट का पी एम ट्रॉफी चौक आदि का निर्माण किया है।
अंजली की माता डॉ सरिता देवांगन शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोंडपेंद्री में व्याख्याता हैं। अंजली देवांगन के इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर भिलाई के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सहायक महाप्रबंधक एस के झा, वरिष्ठ प्रबंधक आर के गुप्ता, श्री ए के बंजारा तथा समस्त कर्मचारीओं ने उन्हें बधाई दी।