अपराधछत्तीसगढ़बलौदाबाजारराजनीतिक

सरपंच के खिलाफ सबका संदेश ने प्रमुखता से खबर लगाई ,जिसको लेकर अब फर्जी सरपंच पुलिस के गिरफ्त में

फर्जी जाति के आधार पर चुनाव जीतकर सरकार को चुना लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक हेमलाल ध्रुव एवं ग्रामवासी ग्राम साराडीह के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय छ.ग. शासन एवं अन्य अधिकारियों को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें कि ग्राम साराडीह निवासी राजू बंजारे पिता शंभू बंजारे * द्वारा फर्जी तरीके से * अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सन 2010 से 2015 तक ग्राम पंचायत साराडीह सरपंच एवं जनपद सदस्य के रूप में जनपद पंचायत पलारी में सन 2015 से 2020 तक निर्वाचित होकर कार्य किया एवं शासन के साथ धोखाधड़ी किया है कि शिकायत की जांच उच्च स्तरीय छानबीन प्रमाणीकरण समिति अटल नगर नया रायपुर द्वारा की गई, जिसमें आरोपी राजू बंजारे का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया जिसे निरस्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार को सौंपी गई। उक्त प्रकरण में आवेदक हेमलाल ध्रुव द्वारा माननीय  महोदय सिमगा न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया था, जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में एवं जांच समिति द्वारा की गई जांच प्रतिवेदन के मुताबिक आरोपी राजू बंजारे एवं तत्कालीन पटवारी भुनेश्वर वर्मा के विरुद्ध धारा 420, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

सरपंच के अन्य कारनामे यह भी पड़े

बच्चो के निवास प्रमाण पत्र में सील साइन नही कर रही सरपंच, बच्चो के भविष्य खतरे में, पंच परिवार को भी धमकी देने की बात बताई

 

Previous page 1 2

Related Articles

Back to top button