छत्तीसगढ़

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश हेतु ऑनलाइन भरें जाएंगे फार्म

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश हेतु ऑनलाइन भरें जाएंगे फार्म
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अपै्रल को
नारायणपुर, 20 मार्च 2023 – छत्तीसगढ़ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित राजीव गांधी प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रति वर्ष की भांति (सत्र 2023-24) के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्राक्चयन परीक्षा हेतु प्रवेश नीति निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अपै्रल 2023, दिन-रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इस वर्श वर्ष 2023-24 प्रयास आवासीय विद्यालयों हेतु प्रवेश परीक्षा पद्धति में परिवर्तन किया है। इसके तहत् प्रथम बार प्रवेश परीक्षा (सत्र 2023-24) हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भराया जा रहा है। आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक ीजजचेरूध्ध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पदध्च्त्ैडैध्ैजनकमदज ।कउपेेपवद क्मजंपस है। प्राक्चयन परीक्षा के पश्चात् राज्य स्तरीय वर्गवार मेरिट सूची तैयार कर विद्यार्थी द्वारा चयन किए गये स्कूलों के प्राथमिकता के आधार पर काउंसलिंग/च्वाईस फीलिंग के माध्यम से प्रयास विद्यालय आवंटित किया जाएगा।
जिला आदिवासी विकाश शाखा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा नीति वर्ष 2023-24 के कंडिका-8 अनुसार कक्षा 8वीं स्तर के प्रश्न होंगे। जिसके अंतर्गत विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और मानसिक योग्यता परीक्षा आदि होंगे। इन सभी के लिए 100 अंक निर्धारित किये गये है। इन विशयों के प्रश्न बहुविक्लपीय होंगे। प्रश्न में रफ कार्य हेतु पृथक से स्थान रहेगा। सही उत्तर को विद्यार्थी द्वारा ओएमआर सीट के निर्धारित स्थान पर स्वयं निर्देशित निशान लगाना होगा। ओएमआर सीट को गलत या उसमें काट छांट करने पर विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। ओएमआर सीट पर किसी प्रकार का काट-छांट एवं सुधान मान्य नही होगा।

Related Articles

Back to top button