धोधा आंगनबाड़ी में ग्रोथ चार्ट दिखाकर कुपोषित बच्चों की स्थिति बताई गई
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ हथबन्ध- ग्राम पंचायत धोधा में गांधी जयंती पर आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं ने महिला जागृति शिविर आयोजित किया, जिसमें गांव में कुपोषित बच्चों की सूची सरपंच एवं ग्रामवासियों के समक्ष पढ़कर सुनाई गई। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए पत्र में दिए गए कुपोषण के आंकड़ों को भी पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों को ग्रोथ चार्ट द्वारा बच्चों की स्थिति को बताया गया एवं गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को एनआरसी पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने की समझाइश दी गई। महिलाओं ने बाजार चौक की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में सरपंच विश्वनाथ साहू, उपसरपंच माया कुर्रे, तोमन बघेल, ईश्वरी जायसवाल, प्रधान पाठक रामजी नवरंगे, नीरा साहू, मनहरण कोशले, दुलारी बाई, श्वेता महिलांगे, अल्ताफ खान, उमा कोसले आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117