Uncategorizedजांजगीर

संपर्क टी वी नवाचार से अंग्रेजी और गणित विषय का हो सकेगा रोचक अध्यापन,संपर्क फाऊंडेशन का छात्रों और अध्यापकों के लिए उपयोगी इन्नोवेशन,

जांजगीर चांपा- जिले के ग्राम मोहतरा केरा प्राथमिक  शाला में संपर्क फाऊंडेशन ने अंग्रेजी और गणित जैसे कठिन समझे जाने वाले विषयों के सहज और रूचिकर अध्यापन के लिए “संपर्क की वी” नवाचार तैयार किया गया है। यह इन्नोवेशन अध्यापक और छात्र दोनों के लिए बहुत उपयोगी है। जांजगीर चांपा जिले की प्राथमिक शालाओ में सम्पर्क फॉउंडेशन का कार्यक्रम, जो बच्चो की मूलभुत साक्षरता और गणितीय कौशल के उन्नयन का कार्य विगत कई वर्षो से किया जा रहा है। साथ ही संपर्क फाउंडेशन द्वारा शालाओं में सहायक सामग्री के रूप में संपर्क स्मार्ट शाला app दिया गया है।अभी परीक्षा की तैयारी में अभ्यास के महत्व को समझते हुए संपर्क फाउंडेशन बच्चों के लिए ‘परीक्षा की तैयारी’ नाम की एक सीरीज़ लेकर आया हैं जिसमें हम हर हफ्ते कक्षावार विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित अभ्यास प्रश्न शिक्षक़ के साथ साझा किया जाता है जिससे वे अपनी कक्षाओं में बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करा पाएंगे I
सम्पर्क फॉउंडेशन द्वारा प्रदत्त गणित किट और अंग्रेजी किट का कुशल उपयोग करने के लिए शाला के शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कुमारी आँचल शर्मा ने अपने आगामी कार्ययोजना की भी विस्तृत चर्चा कर बताया कि उनके द्वारा FLN कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सम्पर्क फॉउंडेशन के नए नवाचार सम्पर्क टी.वी. की जानकारी प्रदान की इस सम्पर्क टी.वी. में अंग्रेजी और गणित पढ़ाने हेतु संपर्क स्मार्ट शाला app और संपर्क टीवी में जो रीसोर्स दिये गए है वे छत्तीसगढ़ राज्य के जो पाठ्यक्रम से मैच किये गए है जिससे शिक्षक को अध्यापन आसानी हो। सम्पर्क स्मार्ट शाला app व सम्पर्क टीवी में FLN की मुलभुत उद्देस्य को प्राप्त करने के लिए 7 संसाधन सुझाए है,1- लेसन प्लान,2-लेसन वीडियो, 3 -मैथ एंड इंग्लिश किट 4 – क्लास रूम एक्टिविटी 5- वर्कशीट 6 – Gamified assisment 7 – टीचर रेसोर्स बुक।मोहतरा केरा

Related Articles

Back to top button