छत्तीसगढ़ रायपुर बता दें कि मौदहपारा निवासी स्व. मोहम्मद रशीद की पत्नी फैमुननिशा 90 वर्ष की थीं. वे स्व. मोहम्मद अख़्तर, स्व. मोहम्मद सरवर, छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और मोहम्मद असगर की मां थीं. उन्हें बुधवार दोपहर 1 बजे मौदहापारा क़ब्रिस्तान में सपुर्दे ख़ाक किया जाएगा. शवयात्रा मौदहापारा स्थित निवास से निकलेगी
शोक व्यक्त
चूंकि मोहम्मद अकबर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक है उनकी माता जी के अचानक निधन से समस्त नामदेव साथियों की ओर से जिलाध्यक्ष नामदेव समाज कबीरधाम अभिताब नामदेव ने शोक वयक्त करते हुए माननीय अकबर जी के माता की आत्मा की शांति की और परिवार जनों को इस दुखत घड़ी में दुख सहने की शक्ति दे भगवान ,अल्ला, ऐसी दुवा की अपील करते हुए कहा की धन्य है माता जिन्होंने एक विकास पुरुष विधायक माननीय अकबर को जन्म दिए है जिनका जीवन निस्वार्थ जन सेवा करना है।
उक्त जानकारी जिला नामदेव समाज के सचिव कैलाश नामदेव ने प्रेस को दी है।