छत्तीसगढ़

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं॥ आज जनदर्शन में 140 से ज्यादा मामलों की सुनवाई॥

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं॥ आज जनदर्शन में 140 से ज्यादा मामलों की सुनवाई॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आमजनों, ग्रामीणों, किसानों एवं शहर सहित आसपास क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। कलेक्टर द्वारा तत्काल निराकृत हो सकने वाली समस्याओं का तुरंत ही समाधान किया गया। साथ ही कुछ आवेदनों को टीएल में पंजी करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने आज लगभग 141 आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम धनिया निवासी श्री प्रमोद जायसवाल ने मस्तूरी क्षेत्र के गांवों में निस्तारी के लिए कलेक्टर से खूंटाघाट नहर से पानी छोड़ने निवेदन किया। कलेक्टर ने इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत खम्हरिया के किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को आवश्यक जांच कर लंबित किश्तों की शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। ग्राम मुरू निवासी श्री शत्रुहन धुरी ने बताया कि अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना नहर निर्माण हेतु उनकी जमीन का भी अधिग्रहण किया गया है लेकिन मुआवजा राशि प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने इसे टीएल में लेते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। नवागांव निवासी श्री शुल्केश धीवर ने जनपद पंचायत कोटा द्वारा मंच निर्माण में अनियिमितता की शिकायत करते हुए जांच की मांग की। इसे टीएल में लेते हुए सीईओ जनपद पंचायत कोटा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम चपोरा निवासी दिव्यांग कल्पना पोर्ते ने बैटरी चलित ट्राईसायकल के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मामले को समाज कल्याण विभाग को सौंपा।

Related Articles

Back to top button