77 एमएलडी प्लांट में लगेंगे दो नए ट्रांसफार्मर: अब नहीं होगी पेयजल आपूर्ति में रुकावट : देवेन्द्र यादव
भिलाई। शहर की जनता की समस्याओं को दूर करने केलिए मेयर व भिलाईनगर विधायक लगातार प्रयास कर रहे हैं। शहर के नागरिकों को पानी की किल्लत न हो। इसके लिए अमृत मिशन फेस 2 योजना के तहत इंटकवेल और 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट में सभी मोटर पंप और पैनल बोर्ड पूरा सिस्टम नया गया है। इसी कड़ी में मेयर देवेंद्र यादव अब इनटेकवेल और 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट में दो नए ट्रांसफार्मर भी लगवाने वाले हैं। ताकि शॉट सर्किट व अन्य घटनाओं की वजह से पानी सप्लाई प्रभावित न हो।
इसके लिए मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शासन को पत्र लिख कर दो नए ट्रांसफार्मर खरीदने की अनुमति मांगी थी। जिस पर शासन ने आदेश जारी कर दिया है और नए ट्रांसफार्मर खरीदने के लिए आदेश दे दिया है। अब मेयर के फंड से निगम प्रशासन दो नए ट्रांसफार्मर खरीदेगा। इससे पानी सप्लाई प्रभावित नहीं होगी। गौरतलब है कि इनटेकवेल और 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट में जो ट्रांसफार्मर लगे है। वे काफी पुराने हो गए है। इस वजह कई बार परेशानी हो जाती है। मार्च में भी इनटेकवेल और 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर जल गया था। तब शहर में पानी सप्लाई प्रभावित हो रही थी। तब भी मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने रातों रात पहल की और रायपुर जाकर रायपुर से ट्रांसफार्मर लेकर आए थे और रात भर इनटेकवेल में खड़े होकर ट्रांसफार्मर को फिट कराए। रात भर पूरे टीम के साथ मेयर खुद जुटे रहे और सुबह जब पानी की सप्लाई शुरू हुई। तब जाकर मेयर इनटेकवेल से वापस लौटे। इस प्रकार की समस्या दोबार न हो। इसके लिए मेयर व भिलाईनगर देवेंद्र यादव लगातार नया ट्रांसफार्मर खरीदने के लिए लगातार प्रयासरत थे। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अधिकारी नया रायपुर ने खरीदी करने के लिए 39.33 लाख रुपए से दो ट्रांसफार्मर खरीदने की अनुमति दे दी है।