छत्तीसगढ़
नही रहे वरिष्ठ पत्रकार अनंत गिरी के पिताश्री

भिलाई। बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकार अनंतगिरी के पिताश्री रघुनाथ गिरी गोसाई का 90 वर्र्ष की उम्र में निधन हो गया। आज ग्राम ममोरा जिला बेमेतरा में उन्हें वैष्णव परम्परा से समाधि दी गई है।