छत्तीसगढ़

नकल चलने की मिल रही थी शिकायत,बीस पेज का रजिस्टर लेकर एक छात्र दिला रहा था परीक्षा, आदिवासी आयुक्त के उड़नदस्ता टीम पहुंची थी स्कूल,

जांजगीर चांपा – जांजगीर चाम्पा जिले मे लगातार नकल चलने की शिकायत मिल रही है ताजा मामला पामगढ के महामाया उच्चतर माध्यमिक शाला का है जहां बीस पेज का रजिस्टर लेकर एक छात्र परीक्षा दिला रहा था जिसको आदिवासी आयुक्त के उडनदस्ता टीम के व्दारा पकडा गया साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए छात्र का नकल प्रकरण बनाया गया नकल रोकने के लिए जांजगीर चाम्पा जिले मे छै से अधिक टीमो का गठन किया गया है लेकिन कई परीक्षा केन्द्रो मे नकल प्रकरण बन रहे है जिससे संबंधित केन्द्रप्रभारी भी संदेह के घेरे मे आ रहे है,

Related Articles

Back to top button