कांग्रेस के खिलाफ श्रीरामजन्मोत्सव समिति की सद्बुद्धि यात्रा 4 को, दशहरा आयोजन रोकने पर विरोध स्वरूप मौन जुलूस

भिलाई । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर कार्यक्रम के अवसर पर नवजागृति दशहरा उत्सव समिति के नेतृत्व में श्रीरामजन्मोत्सव समिति खुर्सीपार प्रखण्ड व भाजपा की बैठक कल संपन्न हुई। बैठक में सदबुद्धि यात्रा निकलने के संबंध में चर्चा हुई। इस यात्रा को निकालने का कारण विगत पांच वर्ष से नवजागृति दशहरा उत्सव समिति के नेतृत्व में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है। 2019 में रावण दहन के लिए समिति द्वारा मांगी गई अनुमति के आधार पर 20 अगस्त को अनुमति प्रदान की गई थी, किन्तु कांग्रेस की सरकार होने के कारण कांग्रेस के लोगों ने उसी स्थान पर रावण दहन के लिये आवेदन प्रस्तुत किया इसी सबको आधार बनाकर एसडीएम ने पूर्व में दिया गया। अनुमति को रदद् करते हुए कांग्रेस पक्ष के कार्यकर्ताओं को दुर्गा उत्सव तथा रावण दहन कीअनुमति 28 सितंबर को प्रदान किया गया। संघर्ष करने के बाद भी पूर्व समिति को अनुमति नहीं मिला जिससे क्षुब्ध होकर समिति ने सद्बुद्धि यात्रा निकलने का निर्णय 4 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से बीएसपी कन्या उमा विद्यालय जोन-3 रामचंद्र होटल चौक से सुभाष चौक एवं ओम लॉज के पास के मार्केट से केएलसी रोड मिनी गार्डन से होते हुए काली मंदिर मछली मार्केट होते हुए न्यू राकेश होटल मार्केट से दुर्गा पण्डाल वार्ड-35 से अंडा चौक में कार्यक्रम का समापन होगा। इस यात्रा में सभी के हाथों में तख्तियां होगी और यह यात्रा मौन रहेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवजागृति दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष जयशंकर चौधरी ने की। भिलाई नगर निगम के सभापति पीश्यामसुंदर राव, मिट्ठू अग्रवाल, बुध्धन ठाकुर, तेजबहादुर सिंह, राजू श्रीवास्तव, जोगिंदर शर्मा, बशान्ति जेना, विनोद सिंह, रूपेश वर्मा, रामप्रीत पासवान, श्याम मूर्ति, बशान्ति देवी,रेखा अहिरवार, किशोरी देवी,देवम्मा व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।