राष्ट्रपति अभिभाषण परिचर्चा टोली की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न।
राष्ट्रपति अभिभाषण परिचर्चा टोली की जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न।
सिंगरौली। संसद के बजट सत्र के प्रथम दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के अभिभाषण को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक परिचर्चा एवं संवाद स्थापित करने के लिये जिलास्तरीय टोली का गठन किया गया था। जिला स्तरीय समिति द्वारा मंडलों की टोलियों का गठन किया जा चुका है। गठित समितियों की जिलास्तरीय बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक राम लल्लू वैश्य, सुभाष वर्मा, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया द्वारा दिया गया अभिभाषण सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों का प्रतिबिंब है। हमारी सरकार ने जो घोषणाएं समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति के लिये की थी उनका सम्पूर्ण क्रियान्वयन धरातल पर दिख रहा है। जिस प्रकार आज समाज का प्रत्येक वर्ग सरकार की जन हितैषी कार्यप्रणाली से लाभान्वित है उसका ज्ञान समाज के प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए। समस्त मंडलों की टोलियों के सदस्य प्रत्येक शक्ति केंद्रों पर टोलियों का गठन करें तथा प्रत्येक बूथ पर टोलियां गठित हों तथा अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं तथा जन सामान्य तक अभिभाषण की बिंदुवार जानकारी पहुंचे तथा साथ साथ बूथ विस्तारक अभियान को भी सफल बनाने का कार्य जारी रहे।
भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया के अभिभाषण का आप सब बिंदुवार चिंतन करें तथा अपनी सरकार की उपलब्धियों का योजनावार विश्लेषण धरातल के कार्यकर्ताओं तक पहुंचायें। आज देश ही नही पूरे विश्व मे जिस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री जी ने अपनी कार्यकुशलता अपनी सरकार और अपने संगठन का मान बढ़ाया है वो अद्वितीय है । आजआप सभी आज की पीढ़ी के कार्यकर्ता हैं और जिस स्तर पर आज हम हैं यहां तक पहुंचाने मे हमसे पूर्व की पीढ़ी ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। आज हमारी ये नैतिक जिम्मेदारी है कि हम नित नये कार्यकर्ताओं का श्रृजन करें तथा उनको अपने मूल्यों एवं सिद्धांतों के साथ तैयार करें तथा आगामी पीढ़ी के लिये संस्कारवान कार्यकर्ता तैयार करें। राष्ट्रपति महोदया के अभिभाषण की परिचर्चा के माध्यम से आप सभी अधिकाधिक मात्रा मे नये युवाओं से संवाद स्थापित करें तथा उन्हें अपने सैद्धांतिक ढांचे मे ढाल करे नित नये कार्यकर्ताओं का निर्माण करें।
कार्यक्रम का संचालन जिला टोली की सदस्य एवं वरिष्ठ नेत्री आशा यादव ने किया तथा आभार प्रकट करने का कार्य जिला टोली के सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला टोली के सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल चतुर्वेदी, जिला महामंत्री दिलीप शाह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के वशिष्ठ पांडेय, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के विनोद दुबे, वरिष्ठ नेत्री मधूझा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद दुबे, मंडलों के अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्रों के प्रभारी उपस्थित रहे।