महामाया धाम बुचिपुर में नवरात्रि तैयारी जोरों शोरो पर Navratri preparations in full swing in Mahamaya Dham Buchipur

महामाया धाम बुचिपुर में नवरात्रि तैयारी जोरों शोरो पर
कोविद गाइडलाइन का पालन करते बनाया जाएगा नवरात्रि:- तुकाराम निषाद,सचिव
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ श्री सिद्ध शक्ति पीठ महामाया धाम बुचिपुर नवरात्रि तैयारी जोरों शोरो से है नगर सहित जिले के प्रसिद्ध मंदिर बुचिपुर में भी नवरात्रि तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मंदिर में रंग रोदन का कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है वही आने वाले भक्तों को रुकने की व्यवस्था के किये पंडाल लगाए जा रहे है मंदिर समिति के सचिव तुकाराम निषाद ने बताया कि नवरात्र पर्व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते मनाया जाएगा वही समिति के तरफ से सभी भक्तों से अपील रहेगी कि सावधनी पूर्वक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते भक्त मंदिरों में प्रवेश कर .. मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने बताया कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा 7 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाएगी …ज्योति प्रज्जवलित करने वाले भक्तों के लिए अभी से ही ज्योति रशीद कटना जारी है.. वही देवी मंदिरों में जवारा भी बोये जाएंगे… 10 अक्टूबर को पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार होगा वही 13 अक्टूबर को अष्टमी व श्री दुर्गा अष्टमी के साथ भव्य रूप से नवकन्या पूजन का आयोजन रखा जाएगा जिसके तत्पश्चात हवन एवं पूर्णहूती तथा 14 अक्टूबर को महानवमी का जवारा विसर्जन किए जाएंगे और 15 अक्टूबर को शाम के समय दशहरा का रावण वध का कार्यक्रम भी धूमधाम से मनाया जाएगा।साथ ही नवरात्रि के 5 दिन बाद शरद पूर्णिमा के शुभ अवसरपर भी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से महामाया मंदिर प्रांगण में शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395