छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र के तोडफ़ोड़ विभाग ने की फिर बड़ी कार्रवाई दो एकड़ जमीन को किया नागपुर कांसलेस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी से कराया कब्जामुक्त

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन विभाग की टीम ने ग्राम महमरा शिवनाथ एनीकट के पास दो एकड़ जमीन को बेजा कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन पर कई सालों से नागपुर कांसलेस प्राइवेट लिमिटेड ने बेजाकब्जा कर लिया था। बीएसपी की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। उसने वहां लगी कटीले तारों की फैन्सिग को हटाने का कार्य किया। साथ ही वहां पर भिलाई इस्पात संयंत्र के आधिपत्य का सूचना बोर्ड लगाया।

बीएसपी अधिकारी के के यादव ने बताया कि प्रवर्तन अनुभाग व भूमि अनुभाग की टीम समय-समय पर निरीक्षण करके बेजा कब्जा को हटाने का काम करती थी। महमहा गांव के पास भी बीएसपी ने नागपुर कांसेल का बेजा कब्जा पाया था इसलिए उसे कई बार वहां से तार फैंन्सिग को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद भी जब उसने कब्जा नहीं हटाया तो प्रवर्तन अनुभाग, भूमि अनुभाग और राजस्व अनुभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने शनिवार को उसे हटाने का कार्य किया।

हमारी टीम ने सुबह 11 बजे कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढालसिंह बिसेन, पुलिस बल थाना चैकी अंजोरा की उपस्थिति में उक्त भूमि से अवैध कब्जाधारी की बेदखली कार्रवाई को किया। कार्रवाई के दौरान कब्जाधारी द्वारा किए फैन्सिग को हटाया गया तथा भूमि का कब्जा प्राप्त कर पुन: फैन्सिग किया गया।

लगा रखा था आम का बगीचा
बीएसपी ने जहां पर कार्रवाई की वहां बेजा कब्जा धारक ने तार फैंसिंग करके अंदर आम और अन्य फलदार व छायादार पेड़ लगाए हुए थे। बीएसपी की टीम ने पुलिस की मदद से वहां जेसीबी चलवाकर पूरी तार फैंसिंग को उखड़वा दिया। इसके बाद खुद की तार फैंसिंग लाकर दोबारा से उसे लगवाकर अपना कब्जा किया। साथ ही दोबारा वहां कब्जा न हो इसके लिए वहां सूचना बोर्ड भी लगाया है।

Related Articles

Back to top button