छत्तीसगढ़

माननीय अजय कुमार मिश्रा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय,

माननीय अजय कुमार मिश्रा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली से रायपुर में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में बुनियादी तसर रेशम कीट बीज संगठन बिलासपुर को मिले प्रथम एवं द्वितीय क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार॥ संगठन कर्यालय की ओर से डॉ. ए. वेणुगोपाल निदेशक ने राजभाषा शील्ड एवं पी.एस. लोधी वरिष्ठ अनुवादक हिंदी ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
आज 3 मार्च 2022 राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रायपुर, छत्तीसगढ़ में मध्य एवं पश्चिम क्षेत्रों के लिए क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन एवं केंद्र सरकार के कार्यालयों द्वारा वर्ष 2020 21 एवं 21 22 में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय राज्य गृह मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा, मुख्य अतिथि रुप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बुनियादी तसर रेशम कीट बीज संगठन बिलासपुर को 2021-22 के लिए प्रथम एवं वर्ष 2020 21के लिए द्वतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। तथा संगठन कार्यालय की अधीनस्थ ईकाई बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केन्द्र, पाली को वर्ष 2020 21 हेतु प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। उक्त अवसर पर संगठन कार्यालय के निदेशक डॉ. ए. वेणुगोपाल ने संगठन कार्यालय की इस उपलब्धि के लिए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने बताया की संगठन कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन का कार्य अच्छी तरह से किया जा रहा है तथा राजभाषा विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राजभाषा नीतियों का सफ़लता पूर्वक कार्यान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने आगे भी सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों से इसी तरह राजभाषा कार्यान्वयन में अपना योगदान देने हेतु आग्रह किया। संगठन कर्यालय की ओर से डॉ. ए. वेणुगोपाल, निदेशक ने राजभाषा शील्ड एवं श्री पी एस लोधी वरिष्ठ अनुवादक हिंदी ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया तथा डॉ एम एस राठौड़, वैज्ञानिक डी ने बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केंद्र, पाली की ओर से राजभाषा शील्ड एवं रमेश पटेल, वरिष्ठ तकनीकी सहायक ने प्रमाण प्रत्र प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button