छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जल जीवन मिशन के समन्वयकों का प्रशिक्षण पूरा, फील्ड में मिशन के कार्य के बेहतर सम्पादन के लिए तैयार

दुर्ग। जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रमुख संसाधन केंद्र ( ्यक्रष्ट    ) लेवल -3 का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का समापन कार्यक्रम रखा गया जिसमें 25 ग्राम पंचायत के 52 प्रतिभगी शामिल हुए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व ’’ समर्थन सेंटर फ़ॉर डेवलेपमेंट सपोर्ट’’ के माध्यम से यह 4 दिवसीय प्रशिक्षण होटल कैमबीन में रखा गया था जिसमे जिले में कार्यरत समन्वयक सहायक एजेंसियों के द्वारा जलजीवन मिशन में सहभागिता निभाने वाले ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों का चयन किया गया है।

4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन के विभिन्न घटत्को का प्रशिक्षण प्रदान किया गया जैसे की योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन में हितधारकों की भूमिका एवं जि़म्मेदारी , समिति की बैठक संचालन की प्रक्रिया,संचालन एवं रखरखाव ,ग्राम कार्य योजना निर्माण ,गंदे पानी का प्रबंधन आदि। प्रतिभागी जिले के 3 ब्लाक के 4 ग्रामो में फील्ड विजिट कर जल जीवन मिशन के कार्ययोजना का जमीनी स्तर पर अध्ययन किए।

जल जीवन मिशन की रुपरेखा उसके मिशन और उद्देश्य के बारे में जानकर प्रतिभागियों में इस मिशन को सफल बनाने के लिए दायित्व पहले से भी अधिक बढ़ गयी है जिससे वे इस मिशन के लिए प्रतिबद्ध होकर आगे इसके सभी पहलूओं में खुद की सहभागिता निभाने के साथ अपने ग्राम के समस्त ग्रामीणों को इसके उद्देश्य और उसकी पूर्ति करने के लिए जागरूक करेंगे।

आज प्रशिक्षण के अंतिम दिवस के समापन कार्यक्रम के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता एफ सी बोरकर सहायक अभियंता सुसन जैकब व लेखाधिकारी दीपक मोहंती शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button