देश दुनिया

देशभर में अब Set-Top Box का अनिवार्यता ख़त्म. लगेगा Set-Tuner. 200 से ज़्यादा चैनल हुए मुफ़्त

अगर आप घर में टेलीविजन इस्तेमाल करते हैं और उसमें टेलीविजन चैनलों से अपना मनोरंजन करते हैं तो आपके लिए सरकार ने नए फैसले लिए हैं जिससे करोड़ों लोगों को लाभ होगा. बिना पैसे दिए हुए आम लोगों के लिए 200 से अधिक चैनल मुक्त कराने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है.नए तरीके से चलेगा टेलीविजन
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि 200 से अधिक चैनल मुफ्त में मुहैया कराने के लिए टेलीविजन मैं अब सेटेलाइट ट्यूनर डिवाइस लगाने की तैयारी की जा रही है. इस ट्यूनर के माध्यम से लोगों तक मुफ्त में चैनल पहुंचाया जाएगा.सेट टॉप बॉक्स का जरूरत होगा खत्म
नए निर्णय और डिवाइस के आने के साथ ही टेलीविजन में अलग-अलग कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स नहीं लगाने होंगे. मात्र एक ट्यूनर ही मनोरंजन के लिए काफी होगा. इस नए डिवाइस में सारे सेट टॉप बॉक्स की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी और लोग अपने रिमोट से ही चैनल को बदल सकेंगे.मुफ्त चैनल देखने के लिए अभी देना पड़ जाता है पैसा
अलग-अलग कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स लेने के वजह से जो मुफ्त चैनल हैं वह भी पैक खत्म होने के उपरांत लोग देख नहीं पाते हैं और इसके वजह से आम लोगों को बेवजह रिचार्ज करके अपने पैसे का नुकसान करना पड़ता है.

केवल मुफ्त चैनल देखने के लिए अलग से लोगों को सेट टॉप बॉक्स लगवाना पड़ता है जो कि एक अतिरिक्त खर्च है. इन सब से छुटकारा पाने के लिए नए सेटेलाइट ट्यून डिवाइस बनाए जा रहे हैं जो टीवी में लगाए जाएंगे और इसके माध्यम से लोग आसानी से टेलीविजन देख पाएंगे.

Related Articles

Back to top button